चेनाब पर पनबिजली परियोजना से गिड़गिड़ाने लगा पाकिस्तान, सिंधु जल समझौते की देने लगा दुहाई

चेनाब नदी पर भारत की दुलहस्ती पनबिजली परियोजना चरण-2 को लेकर पाकिस्तान अब गिड़गिड़ाने लगा है. पाकिस्तान अब सिंधु जल समझौते की दुहाई देते हुए सख्त प्रावधानों का राग अलापने लगा है.

Advertisement
चेनाब नदी पर हाइड्रोपावर प्रोजेक्ट के काम में आई तेजी (File Photo: ITG) चेनाब नदी पर हाइड्रोपावर प्रोजेक्ट के काम में आई तेजी (File Photo: ITG)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 10:36 AM IST

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के साथ सिंधु जल संधि स्थगित करते हुए दो टूक कह दिया था कि खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी दो टूक कह चुके हैं कि सिंधु जल समझौते की शर्तें हमें मंजूर नहीं हैं. अब चेनाब नदी पर कश्मीर में भारत की दुलहस्ती चरण-2 पनबिजली परियोजना के ऐलान से पाकिस्तान गिड़गिड़ाने लगा है.

Advertisement

पाकिस्तानी विदेश कार्यालय के प्रवक्ता ताहिर हुसैन आंद्राबी ने कहा है कि सिंधु जल समझौते के तहत पश्चिमी नदियों पर पनबिजली परियोजना के निर्माण के लिए अपने सीमित अधिकार का भार एकतरफा दुरुपयोग नहीं कर सकता. उन्होंने कहा कि यह जल समझौता बाध्यकारी अंतरराष्ट्रीय समझौता बना हुआ है.

पाकिस्तानी विदेश कार्यालय के प्रवक्ता आंद्राबी ने साप्ताहिक प्रेस ब्रीफिंग के दौरान गुरुवार को यह टिप्पणी की. आंद्राबी ने भारत की इस पनबिजली परियोजना को लेकर सवाल पर कहा कि हमने चेनाब नदी पर भारत की परियोजना से संबंधित मीडिया रिपोर्ट्स देखी हैं. उन्होंने कहा कि ये रिपोर्ट गंभीर चिंताएं पैदा करती हैं, क्योंकि इस परियोजना को लेकर हमारे साथ पहले कोई जानकारी या सूचना साझा नहीं की गई.

यह भी पढ़ें: तनाव के बीच भारत-पाकिस्तान ने एक-दूसरे को अपने परमाणु ठिकानों की लिस्ट क्यों सौंपी?

Advertisement

आंद्राबी ने कहा कि पाकिस्तान ने भारत से ऐसी परियोजनाओं को लेकर जानकारी मांगी है, जिन पर वह काम करने की योजना बना रहा है. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक उन्होंने यह भी कहा है कि पाकिस्तानी आयुक्त ने भारत में अपने समकक्ष से कथित परियोजनाओं की प्रकृति, दायरे और तकनीकी विवरण को लेकर स्पष्टीकरण की मांग की है.

यह भी पढ़ें: नया साल, पुराना राग... पाकिस्तान का पंजाब एयरबेस, BrahMos साइट को नुकसान पहुंचाने का दावा, फिर खुल गई पोल

पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने यह भी कहा कि हमने ये जानकारी भी मांगी है कि यह कोई रन ऑफ द रिवर परियोजना है, किसी मौजूदा परियोजना में बदलाव है या कोई अतिरिक्त कार्य. उन्होंने कहा कि नदियों पर किसी भी परियोजना को लेकर सख्त नियंत्रण लागू होते हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement