अमेरिका पहुंचे पाकिस्तान के आर्मी चीफ, भारत ने चिंता जताते हुए कही ये बात

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा है कि हमने पाकिस्तान आर्मी चीफ के अमेरिकी दौरे की कुछ रिपोर्ट देखी हैं. इस दौरान उनकी मीटिंग की रिपोर्ट्स भी देखी. आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान के समर्थन और सीमापार हमले को लेकर हमारी चिंताओं से सभी वाकिफ हैं.

Advertisement
पाकिस्तान के आर्मी चीफ असीम मुनीर पाकिस्तान के आर्मी चीफ असीम मुनीर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 5:51 PM IST

पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल असीम मुनीर अपने पहले दौरे पर अमेरिका में हैं. इस दौरान वह अमेरिका के रक्षा मंत्री से लेकर रक्षा मंत्री और संयुक्त राष्ट्र महासिचव तक से मुलाकात की. लेकिन उनके इस दौरे को लेकर भारत ने भी प्रतिक्रिया दी है.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा है कि हमने पाकिस्तान आर्मी चीफ के अमेरिकी दौरे की कुछ रिपोर्ट देखी हैं. इस दौरान उनकी मीटिंग की रिपोर्ट्स भी देखी. आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान के समर्थन और सीमापार हमले को लेकर हमारी चिंताओं से सभी वाकिफ हैं. हमें उम्मीद है कि अन्य देश भी काउंटर टेररिज्म को गंभीरता से लेंगे. 

Advertisement

मुनीर का हाई प्रोफाइल अमेरिकी दौरा

असीम मुनीर 11 दिसंबर को अमेरिका पहुंचे थे. इस दौरान वह कई हाई प्रोफाइल नेताओं और हस्तियों से मुलाकात कर रहे हैं. इनमें अमेरिकी रक्षा मंत्री जनरल लॉयड ऑस्टिन, विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन, डिप्टी सेक्रेटरी ऑफ स्टेट विक्टोरिया नुलैंड, डिप्टी नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर जोनाथन फिनर और यूएन महासचिव एंटोनियो गुटेरेस शामिल हैं. इस दौरान क्षेत्रीय सुरक्षा और आर्थिक संबंधों को और गहरा करने पर चर्चा की गई. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement