फील्ड मार्शल कभी रिटायर नहीं होता, ताउम्र वेतन... पाकिस्तान में कर्ज के पैसे से आसिम मुनीर की मौज

पाकिस्तान में बीते पांच दशकों में पहली बार किसी आर्मी चीफ को यह रैंक मिली है. इससे पहले जनरल अयूब खान ने तख्तापलट और राष्ट्रपति बनने के साथ-साथ 1959 में खुद को फील्ड मार्शन बना लिया था. पाकिस्तान में फील्ड मार्शल का पद पाकिस्तानी सशस्त्र बलों में सर्वोच्च पद है.

Advertisement
जनरल आसिम मुनीर कर्ज के पैसों से करेगा मौज (सांकेतिक फोटो) जनरल आसिम मुनीर कर्ज के पैसों से करेगा मौज (सांकेतिक फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 मई 2025,
  • अपडेटेड 1:01 PM IST

ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने पाकिस्तान को धूल चटा दी और अंदर घुसकर उसके सैन्य ठिकानों को तबाह कर दिया. भारतीय जांबाजों ने हर मोर्चे पर पाकिस्तानी सेना को करारी शिकस्त दी, बावजूद इसके पाकिस्तान ने अपने आर्मी चीफ आसिम मुनीर को प्रमोशन का इनाम देते हुए फील्ड मार्शन बना दिया है. प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में यह फैसला हुआ, जो लगातार सवालों के घेरे में है.

Advertisement

हारे हुए जनरल को मिला प्रमोशन

जंग में बुरी तरह हारने वाले जनरल मुनीर को यह प्रमोशन उनके नेतृत्व, रणनीतिक सोच और भारत के ख़िलाफ चलाए गए सैन्य अभियान में निभाई गई अहम भूमिका की दलीलों के साथ मिला है. ऐसा सिर्फ पाकिस्तान में ही हो सकता है, जहां मुंह की खाने के बाद भी किसी आर्मी चीफ की पीठ थपथपाई जा रही है. अब आसिम मुनीर ताउम्र फील्ड मार्शल रहेगा और पाकिस्तान में कर्ज के पैसों से तनख्वाह पाता रहेगा. 

ये भी पढ़ें: फील्ड में मार खाकर 'फील्ड मार्शल' बना आसिम मुनीर, क्या PAK में लिखी जा रही तख्तापलट की स्क्रिप्ट?

पाकिस्तान में बीते पांच दशकों में पहली बार किसी आर्मी चीफ को यह रैंक मिली है. इससे पहले जनरल अयूब खान ने तख्तापलट और राष्ट्रपति बनने के साथ-साथ 1959 में खुद को फील्ड मार्शन बना लिया था. पाकिस्तान में फील्ड मार्शल का पद पाकिस्तानी सशस्त्र बलों में सर्वोच्च पद है. जनरल आसिम मुनीर देश के इतिहास में दूसरे फील्ड मार्शल बन गए हैं.  फील्ड मार्शल की रैंक आम तौर पर जनरल (चार सितारा) से ऊपर होती है और उसे फाइव स्टार रैंक में माना जाता. 

Advertisement

ताउम्र पद पर बना रहेगा

फील्ड मार्शल की रैंक औपचारिक होती है और युद्धकाल में दी जाती है. इसके अलावा युद्ध के दौरान विशेष परिस्थितियों में खास सैन्य उपलब्धियां हासिल करने पर यह रैंक दी जाती है. आर्मी चीफ आसिम मुनीर को भारत के ऑपरेशन सिंदूर के खिलाफ पाकिस्तान की ओर से शुरू किए गए ऑपरेशन बन्यनुन मार्सूस में शानदार सैन्य नेतृत्व और वीरता के लिए इस रैंक से सम्मानित किया गया है.

प्रमोशन के बाद भी असीम मुनीर आर्मी चीफ के पद पर बना रहेगा. असीम मुनीर नवंबर 2022 में पाकिस्तान के सेना प्रमुख बने और फिर उन्होंने एक साल बाद संसदीय कानून में संशोधन के जरिए सेना प्रमुख का कार्यकाल 3 साल से बढ़ाकर पांच साल करवा दिया था. ऐसे में आर्मी चीफ के पद से 2027 में रिटायर होने के बाद भी वह फील्ड मार्शन बना रहेगा.

कर्ज के पैसे से करेगा मौज

फील्ड मार्शल को आजीवन सैन्य अधिकारी माना जाता है और वह अपनी मृत्यु तक इस रैंक और सुविधाओं के हकदार रहते हैं. ऐसे में आसिम मुनीर की मौज है और वह पूरी जिंदगी सैलरी और भत्ते के साथ लग्जरी लाइफ जीता रहेगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, जनरल मुनीर को हर महीने करीब 2.5 लाख पाकिस्तानी रुपये सैलरी के तौर पर मिलते हैं, जो भारतीय रुपये में करीब ₹75,000 के करीब होते हैं. 

Advertisement

आर्मी चीफ मुनीर को यह पद और सुविधाएं ऐसे वक्त में मिल रही हैं, जब पाकिस्तान बुरी तरह कर्ज में डूबा हुआ है. हाल ही में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने पाकिस्तान को एक अरब डॉलर का लोन दिया है क्योंकि देश गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहा है और कई इलाकों में भुखमरी जैसे हालात हैं. पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था सही मायने में कर्ज के भरोसे ही चल रही है और देश पर 130 अरब डॉलर से ज्यादा का भारी-भरकम कर्ज हो चुका है. यह कर्ज पाकिस्तान की जीडीपी का करीब 42 फीसदी है और पड़ोसी मुल्क IMF का पांचवां सबसे बड़ा कर्जदार है.

ये भी पढ़ें: कितना अहम होता है फील्ड मार्शल, जिस पद पर हुआ पाक सेना प्रमुख आसिम मुनीर का प्रमोशन

तख्तापलट की तरफ पाकिस्तान?

पाकिस्तान की शहबाज शरीफ सरकार मुनीर पर ऐसे ही मेहरबान नहीं है, बल्कि आर्मी चीफ को उस वफादारी का इनाम मिला है जिसके तहत उसने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को सत्ता से बेदखल करवाने में शहबाज शरीफ की मदद की थी. हालांकि एक डर पाकिस्तान का इतिहास भी दिखा रहा है, जहां ताकतवर जनरल अक्सर तख्तापलट की वजह बने हैं और मुनीर भी उसी दिशा में आगे बढ़ रहा है. पाकिस्तान में चार-चार पर सेना ने सरकार को बेदखल कर सत्ता पर कब्जा किया है.

Advertisement

पाकिस्तान में शहबाज शरीफ की सरकार लगातार कमजोर हो रही है और भारत के साथ मौजूदा लड़ाई के बाद तो उनकी देश में ही जमकर आलोचना हुई है. आतंकवाद को पोसने वाली फौज के मुखिया को प्रमोशन देना पाकिस्तानी सरकार की मजबूरी को दिखाता है. आसिम मुनीर फील्ड मार्शन का पद पाकर ज्यादा ताकतवर होगा और भारत विरोधी एजेंडे को आगे बढ़ाने का काम करेगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement