'आतंकियों को फंडिंग करने वाला यह दुष्ट देश', भारत ने UN में खोली पाकिस्तान की पोल, ख्वाजा आसिफ का कुबूलनामा बना सबूत

संयुक्त राष्ट्र में भारत की उप स्थाई प्रतिनिधि योजना पटेल ने कहा कि पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने एक इंटरव्यू के दौरान आतंकवाद का समर्थन करने और उसकी फंडिंग करने की बात स्वीकार की है.

Advertisement
संयुक्त राष्ट्र में भारत की उप स्थाई प्रतिनिधि योजना पटेल और पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ संयुक्त राष्ट्र में भारत की उप स्थाई प्रतिनिधि योजना पटेल और पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 9:38 AM IST

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान और उसकी आतंकवाद को सपोर्ट करने की नीतियां फिर सवालों के घेरे में आ खड़ी हुई हैं. संयुक्त राष्ट्र में भारत ने एक बार फिर पाकिस्तान की कलई खोल दी है.

संयुक्त राष्ट्र में भारत की उप स्थाई प्रतिनिधि योजना पटेल ने कहा कि पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने एक इंटरव्यू के दौरान आतंकवाद का समर्थन करने और उसकी फंडिंग करने की बात स्वीकार की है. पूरी दुनिया ने देखा कि किस तरह आसिफ ने आतंकवादी संगठनों का समर्थन करने, उन्हें प्रशिक्षण देने और फंडिंग देने की बात स्वीकार की है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि ख्वाजा आसिफ के इस कुबूलनामे पर किसी को भी आश्चर्य नहीं हुआ क्योंकि पाकिस्तान वैश्विक आतंकवाद को बढ़ावा देने वाला और क्षेत्र को अस्थिर करने वाला एक दुष्ट राष्ट्र है. दुनिया अब इस खतरे से और आंखें नहीं मूंद सकता है.

पटेल ने कहा कि 2008 के मुंबई हमले के बाद पहलगाम आतंकी हमले में सबसे ज्यादा लोगों की मौत हुई है. दशकों से सीमापार आतंकवाद का पीड़ित होने की वजह से भारत पीड़ितों पर इस तरह के हमलों के असर को अच्छी तरह से समझता है. 

उन्होंने कहा कि पहलगाम हमले के बाद दुनियाभर के देशों और उनके नेताओं की ओर से मिले समर्थन की भारत तहे दिल से सराहना करता है. यह आतंकवाद के प्रति अंतर्राष्ट्रीय समुदाय की जीरो टॉलरेंस की नीति का सबूत है. हम किसी भी प्रारूप में आतंकवाद की निंदा करते है. 

Advertisement

योजना पटेल ने काउंटर टेरेरिज्म पर संयुक्त राष्ट्र की बैठक को संबोधित करते हुए प्रोपेगैंडा फैलाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय फोरम का दुरुपयोग करने और भारत के खिलाफ बेतुके आरोप लगाने लगाने के लिए पाकिस्तान की निंदा की.

क्या कहा था ख्वाजा आसिफ ने?

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने हाल ही में स्काई न्यूज को दिए इंटरव्यू में यह स्वीकार किया था कि  पाकिस्तान का आतंकवाद को सपोर्ट करने और टेरर फंडिंग करने का लंबा इतिहास रहा है. स्काई न्यूज के साथ बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि हम लोग 30 साल से इस गंदे काम को अमेरिका के लिए करते आ रहे हैं. 

भारत के साथ ऑल आउट वॉर की बात करने वाले ख्वाजा आसिफ ने कहा था कि पाकिस्तान में लश्कर-ए-तैयबा खत्म हो चुका है. ख्वाजा आसिफ ने स्वीकार किया कि लश्कर का अतीत में पाकिस्तान के साथ कुछ लिंक मिले हैं. हालांकि उन्होंने कहा कि अब ये आतंकी संगठन खत्म हो चुका है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement