18 इमारतें जमींदोज, 3 की मौत... यूक्रेन में रूस ने फिर मचाई तबाही, ड्रोन और मिसाइलों से किया धुआं-धुआं

यह हमला रूस की ओर से यूक्रेन पर हो रहे लगातार और व्यापक हमलों की कड़ी में एक और खतरनाक कदम है. खारकीव के मेयर इगोर टेरेखोव ने बताया कि हमले में 18 बहुमंजिला इमारतें और 13 निजी मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, रूस ने इस हमले में 48 'शहीद ड्रोन', 2 मिसाइलें और 4 एरियल ग्लाइड बम का इस्तेमाल किया.

Advertisement
खारकीव में हमले के बाद एक इमारत में लगी आग की तस्वीर (File Photo: AFP) खारकीव में हमले के बाद एक इमारत में लगी आग की तस्वीर (File Photo: AFP)

aajtak.in

  • कीव,
  • 07 जून 2025,
  • अपडेटेड 1:58 PM IST

यूक्रेन के भयानक ड्रोन हमले के बाद रूस की जवाबी कार्रवाई लगातार जारी है. रूस ने शनिवार को यूक्रेन के पूर्वी शहर खारकीव पर एक भीषण ड्रोन और मिसाइल हमला किया, जिसमें कम से कम 3 लोगों की मौत हो गई और 21 लोग घायल हो गए. यूक्रेनी स्थानीय अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है.

18 इमारतों को किया जमींदोज

यह हमला रूस की ओर से यूक्रेन पर हो रहे लगातार और व्यापक हमलों की कड़ी में एक और खतरनाक कदम है. खारकीव के मेयर इगोर टेरेखोव ने बताया कि हमले में 18 बहुमंजिला इमारतें और 13 निजी मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं.

Advertisement

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, रूस ने इस हमले में 48 'शहीद ड्रोन', 2 मिसाइलें और 4 एरियल ग्लाइड बम का इस्तेमाल किया. एरियल ग्लाइड बम को बेहद घातक माना जाता है, क्योंकि ये सटीकता के साथ लक्ष्य को भेदते हैं और बड़े पैमाने पर तबाही मचा सकते हैं.

यूक्रेन ने मचाई थी तबाही

पिछले दिनों यूक्रेन ने ड्रोन के जरिए रूस पर ताबड़तोड़ हमला किया. रॉयटर्स ने तीन ओपन सोर्स विश्लेषकों के हवाले से बताया है कि रूस के अंदर यूक्रेन द्वारा ड्रोन हमला किए जाने के तुरंत बाद ली गई रूसी एयर बेस की सैटेलाइट इमेज से पता चलता है कि कई बम गिराने वाले विमान नष्ट हो गए और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए.

117 ड्रोन से किया अटैक

यूक्रेन ने टारगेट के करीब कंटेनरों से लॉन्च किए गए 117 मानव रहित एरियल व्हीकल का उपयोग करके रूस भर में करीब चार एयर बेस को निशाना बनाया. रॉयटर्स की ओर से वेरिफाइड ऑपरेशन के ड्रोन फुटेज से पता चलता है कि करीब दो जगहों पर कई एयरक्राफ्ट पर हमला किया गया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement