अमेरिका की उपराष्ट्रपति और प्रेसिडेंट चुनाव में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस 5 नवंबर को होने जा रहे चुनाव को जीतने की दौड़ में रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रंप के मुकाबले 47 फीसदी आगे चल रही हैं. वहीं, डोनाल्ड ट्रंप का स्कोर 42 फीसदी है. रॉयटर्स/इप्सोस सर्वे के मुताबिक, पूर्व राष्ट्रपति के खिलाफ बहस के बाद उनकी बढ़त बढ़ गई है. मतदाताओं का मानना है कि कमला हैरिस ने बहस में जीत हासिल की है.
दो दिन के सर्वे में कमला हैरिस को रजिस्टर्ड वोटर्स के बीच पांच फिसदी की बढ़त मिली. जिन मतदाताओं ने कहा कि उन्होंने मंगलवार की बहस के बारे में कम से कम कुछ सुना था, उनमें से 53 फीसदी का कहना है कि हैरिस जीतीं और 24 फीसदी ने कहा कि ट्रंप जीते, जबकि बाकी ने कहा कि उन्होंने बहस नहीं सुनी.
बहस सुनने वाले 52 फीसदी लोगों ने कहा कि ट्रंप लड़खड़ा रहे थे और वे तेज नहीं दिख रहे थे, जबकि हैरिस के बारे में ऐसा कहने वालों की तादाद 21 फीसदी थी. रिपब्लिकन मतदाताओं में से पांच में से एक ने कहा कि ट्रंप तेज नहीं दिख रहे थे.
यह भी पढ़ें: बाइडेन-ट्रंप वाला नहीं हुआ हाल... 76 दिन में 2 डिबेट और कमला हैरिस ने ऐसे बदल दिया गेम!
बहस देखने वाले वोटर्स ने परफॉर्मेंस पर क्या कहा?
कमला हैरिस (59) ने राष्ट्रपति पद की बहस में डोनाल्ड ट्रंप (78) को डिफेंसिव मोड में डाल दिया, जिसमें उनके पद के लिए योग्यता और उनके उन पर दर्ज कई मामलों को लेकर हमले हुए. फिलाडेल्फिया में हुई बहस में कई रिपब्लिकन भी अपने उम्मीदवार के प्रदर्शन को लेकर आश्वस्त नहीं थे. सर्वे में शामिल 53 फीसदी रिपब्लिकन मतदाताओं ने कहा कि बहस में ट्रंप ने जीत हासिल की, जबकि 91 फीसदी डेमोक्रेट्स ने कहा कि वह विजेता हैं. रिपब्लिकन में से 31 फीसदी ने कहा कि कोई भी नहीं जीता और 14 फीसदी ने कहा कि हैरिस ने ट्रंप को हरा दिया.
सर्वे में रजिस्टर्ड 91 फीसदी वोटर्स ने कहा कि उन्होंने बहस के बारे में कुछ सुना है और 44 फीसदी ने कहा कि उन्होंने बहुत कुछ सुना है.
ट्रंप की उम्र बनेगी मुद्दा?
Nielsen डेटा के मुताबिक, एबीसी न्यूज द्वारा आयोजित इस बहस को 67.1 मिलियन टेलीविजन दर्शकों ने आकर्षित किया, जो जून में तत्कालीन उम्मीदवार राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ ट्रंप की बहस देखने वाले लगभग 51 मिलियन लोगों से ज्यादा है. उस बहस में बाइडेन के खराब प्रदर्शन के कारण कई डेमोक्रेट्स ने उनसे फिर से चुनाव न लड़ने की मांग की. अब ट्रंप इस दौड़ में सबसे उम्रदराज उम्मीदवार हैं और सर्वे में पाया गया कि 52 फीसदी वोटर्स ट्रंप को सरकार में काम करने के लिए बहुत बूढ़ा मानते हैं, जबकि 7 फीसदी ने हैरिस के बारे में भी यही कहा.
यह भी पढ़ें: 'कमला हैरिस के साथ दोबारा बहस नहीं करूंगा...', ऐसा क्यों बोले डोनाल्ड ट्रंप?
सर्वे में देश भर में 1,690 अमेरिकी युवाओं का रिएक्शन लिया गया, जिसमें 1,405 रजिस्टर्ड वोटर्स शामिल थे. रॉयटर्स/इप्सोस के सर्वेक्षणों सहित राष्ट्रीय सर्वेक्षण मतदाताओं के विचारों पर अहम संकेत देते हैं, इलेक्टोरल कॉलेज के राज्य-दर-राज्य नतीजे विजेता का निर्धारण करते हैं, जिसमें मुट्ठी भर युद्धक्षेत्र राज्य निर्णायक होने की संभावना रखते हैं.
aajtak.in