गाजा में एड वर्कर्स की मौतों पर इजरायली सेना ने स्वीकार की गलती, कहा- जिम्मेदार कमांडर को किया जाएगा बर्खास्त

इजरायली सेना ने स्वीकार किया कि उनकी गलती से गाजा में इमरजेंसी एड वर्कर्स पर हमले हुए, जिसमें 15 बचावकर्मियों की मौत हो गई थी. यह घटना भ्रम के कारण हुई, जब सेना ने उन्हें हमास का वाहन समझकर फायरिंग की. जांच के बाद जिम्मेदार फील्ड कमांडर को बर्खास्त करने का फैसला लिया गया है. सेना ने कहा कि गलतियां होती हैं.

Advertisement
इजरायली सेना (AFP Photo) इजरायली सेना (AFP Photo)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 11:44 PM IST

इजरायल ने स्वीकार किया कि उसकी सेना की गलती की वजह से गाजा में इमरजेंसी एड वर्कर्स पर हमले किए गए थे, और उनकी मौत हो गई थी. इजरायली सेना ने कहा कि जांच के दौरान पता चला कि कुछ प्रोफेशनल मिस्टेक्स थे, जिससे यह घटना हुई थी और ये कि इसके लिए जिम्मेदार कमांडर को बर्खास्त किया जाएगा. इजरायली सेना ने कहा कि गाजा एक "वॉर जोन" है और हमसे भी गलतियां होती हैं.

Advertisement

23 मार्च को गाजा के दक्षिणी शहर रफा के पास, 15 पैरामेडिक्स और अन्य बचावकर्मियों की तीन अलग-अलग गोलीबारी की घटनाओं में मौत हो गई थी. उनके शवों को एक कब्र में दफना दिया गया था, जिनकी उनकी मौत के एक सप्ताह बाद संयुक्त राष्ट्र और फिलिस्तीनी रेड क्रीसेंट के अधिकारियों ने तलाश की थी.

यह भी पढ़ें: Hamas wants Peace: इजरायल के ताबड़तोड़ अटैक के बाद सरेंडर मोड में हमास, बोला- 'बंद करो युद्ध, सारे बंधक छोड़ने को तैयार'

हमास का वाहन मानकर किया गया था हमला

इजरायली सेना ने दावा किया कि उन्होंने हमास के वाहन मानकर फायरिंग की थी, जबकि असल में वो एक एंबुलेंस थी. इजरायली सेना ने कहा कि यह हमला भ्रम की वजह से किया गया था, जिसमें निर्दोष लोगों की जानें गईं. इस घटना के बाद एक फील्ड कमांडर को भी बर्खास्त किया जाएगा.

Advertisement

इजरायली सैनिकों ने एड वर्कर्स पर की थी गोलीबारी

इजरायली सेना ने बताया कि पहले दो हमले ऑपरेशनल समझ के तहत किए गए, जिसमें सैनिकों को लगा कि वे दुश्मन के खतरे का सामना कर रहे हैं. सेना ने स्वीकार किया कि तीसरे हमले में नियमों का उल्लंघन करते हुए फायरिंग की गई. फिलिस्तीनी रेड क्रीसेंट द्वारा जारी वीडियो में देखा गया था कि तैयार यूनिफॉर्म में इमरजेंसी एड वर्कर्स को स्पष्ट रूप से पहचाने जाने वाले एंबुलेंस और फायर ट्रकों के साथ देखा गया था, जिन पर सैनिकों द्वारा गोलीबारी की गई थी.

यह भी पढ़ें: US: सिटीजनशिप इंटरव्यू के दौरान अरेस्ट हुआ फिलीस्तीनी छात्र नेता, कोलंबिया यूनिवर्सिटी में इजरायल विरोधी प्रदर्शनों का आरोप

गलतियां हमसे भी होती है- इजरायली सेना के प्रवक्ता

सेना के प्रवक्ता एफ्फी डेफ्रिन ने इस पर सफाई दी कि गाजा एक "युद्ध क्षेत्र" है और कभी-कभी गलतियां होती हैं. इजरायली सेना का मानना है कि हमास अक्सर नागरिकों के बीच में अपनी गतिविधियां छिपाता है और पिछले मामलों में एंबुलेंस का इस्तेमाल कर हमले किए हैं. बता दें कि गोलीबारी की घटना में 12 लोगों की दूसरी गोलीबारी में मौत हो गई 
थी, और एक अन्य शख्स की तीसरे हमले में जान चली गई थी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement