अमेरिकी नागरिकता के लिए इंटरव्यू देने आए एक फिलीस्तीनी छात्र को अमेरिका में गिरफ्तार कर लिया गया है. इस छात्र का नाम मोहसिन महदवी है. मोहसिन महदवी 10 साल तक अमेरिका में रह चुका था और उसे ग्रीन कार्ड भी मिल गया था. आगे वह स्थायी नागरिकता के लिए वर्मोंट स्थित यूएस सिटिजनशिप एंड इमिग्रेशन सर्विसेज (USCIS) में इंटरव्यू देने के लिए गया था. तभी अमेरिकी एजेंसियों ने मोहसिन महदवी को गिरफ्तार कर लिया.
मोहसिन महदवी कोलंबिया यूनिवर्सिटी कैंपस में इजरायल विरोधी प्रदर्शनों का मुखर नेता था. ट्रम्प प्रशासन के इमिग्रेशन अधिकारियों की नजर उस पर काफी दिनों से थी.
सोशल मीडिया पर साझा किए गए एक वीडियो में मोहसिन महदवी के हाथों में बेड़ियां बंधी दिख रही हैं. महदवी को फेडरल एजेंट एक अज्ञात वाहन तक ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं.
मोहसिन महदवी के वकील लूना द्रुबी ने गिरफ्तारी को गैरकानूनी बताते हुए कहा कि, उसके क्लाइंट इस देश में इस उम्मीद से आये थे कि वे अपने द्वारा देखे गए अत्याचारों के बारे में बोलने के लिए स्वतंत्र होंगे, लेकिन उन्हें ऐसे भाषण के लिए दंडित किया गया."
कोलंबिया यूनिवर्सिटी में फिलिस्तीनी छात्र संघ का नेतृत्व करने वाला महदवी अपनी फिलिस्तीन समर्थक एक्टिविज्म के कारण आलोचना के केंद्र में रहा है. अमेरिकी एजेंसियों ने उसकी सक्रियता को कई घटनाओं से जोड़ा है.
गौरतलब है कि अमेरिका के विश्वविद्यालयों में इन दिनों फिलीस्तीन के समर्थन में तगड़े विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. लेकिन ट्रंप प्रशासन इस पर कड़ी कार्रवाई कर रहा है और प्रदर्शन में शामिल विदेशी छात्र-छात्राओं के इस गतिविधि को इमिग्रेशन नियमों का उल्लंघन बता रहा है.
यह एक तरह की मौत की सजा
महदवी ने इंटरसेप्ट नाम के न्यूज आउटलेट से बात करते हुए कहा कि, "यह एक तरह की मौत की सज़ा है... क्योंकि मेरे लोगों को अन्यायपूर्ण रूप से अंधाधुंध तरीके से मारा जा रहा है." महदवी के अनुसार उसकी पिछली सक्रियता, 'विशेष रूप से गाजा में इजरायल की कार्रवाइयों का विरोध करने में उसके रोल की वजह से इमिग्रेशन विभाग उसे टारगेट करता रहा है.
बता दें कि गाजा के वेस्ट बैंक के एक शरणार्थी शिविर में जन्मे और पले-बढ़े महदवी अमेरिका का स्थायी निवासी है. महदवी ने पिछले साल कोलंबिया में दर्शनशास्त्र का कोर्स पूरा किया था उसके मई में स्नातक होने की उम्मीद थी. उसने इस साल मास्टर डिग्री करने की भी योजना बनाई थी.
महदवी ने अपनी ओर लोगों का ध्यान तब खींचा जब एक विवादित इजरायल समर्थक समूह ने एक वीडियो पोस्ट किया. ये समूह ट्रंप प्रशासन को फिलीस्तीन समर्थकों को हिरासत में लेने के लिए दबाव डालता रहता है. इजरायल समर्थक समूह ने दावा किया कि महदवी का नाम उन लोगों की सूची में शामिल है जो डिपोर्ट लिस्ट में शामिल हैं. इस संगठन का दावा है कि इन्होंने हजारों ऐसे लोगों के नाम ट्रंप प्रशासन को दिए हैं जो हमास समर्थक हैं.
मोहसिन महदवी के वकील लूना द्रुबी ने कोर्ट में दिए गए अपने दरख्वास्त में कहा है कि जब नागरिकता के लिए उसका इंटरव्यू चल रहा था तभी होमलैंड सिक्योरिटी विभाग के अफसरों ने मोहसिन को अरेस्ट कर लिया. लूना द्रुबी ने कहा, "आज व्हाइट रिवर जंक्शन, वर्मोंट के मोहसिन महदवी
अपनी नागरिकता प्रक्रिया के अंतिम चरण के लिए इमिग्रेशन ऑफिस गए थे. इसके बजाय, उसे सादे कपड़ों में, हथियारबंद, चेहरे ढके हुए व्यक्तियों द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया और हथकड़ी पहनाया गया. इन व्यक्तियों ने कोई भी जानकारी देने से इनकार कर दिया कि उसे कहां ले जाया जा रहा है या उसके साथ क्या होगा."
बता दें कि महदवी अपने दोस्त और साथी प्रदर्शनकारी महमूद खलील को आव्रजन अधिकारियों द्वारा हिरासत में लिए जाने के बाद से ही छिपकर रह रहा था, क्योंकि उसे अपनी गिरफ़्तारी का डर था. USCIS ने दिसंबर में उसकी नागरिकता के लिए साक्षात्कार को इस हफ़्ते के लिए टाल दिया था, जिससे संदेह पैदा हुआ कि उस पर कोई कार्रवाई हो सकती है.
aajtak.in