अमेरिका का एयरक्राफ्ट कैरियर मिडिल ईस्ट की तरफ रवाना, इजरायल-ईरान की जंग में होगा शामिल?

अमेरिकी एयरक्राफ्ट कैरियर USS निमित्ज सोमवार सुबह दक्षिण चीन सागर से पश्चिम की ओर बढ़ा है. इसका वियतनाम के डानांग पोर्ट कॉल का स्वागत समारोह अचानक रद्द कर दिया गया, जिसे अमेरिकी दूतावास हनोई ने "इमरजेंसी ऑपरेशनल रिक्वारमेंट" यानी ऑपरेशन की सख्त जरूरत के रूप में बताया है.

Advertisement
USS Nimitz (Reuters) USS Nimitz (Reuters)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 जून 2025,
  • अपडेटेड 4:19 PM IST

अमेरिकी एयरक्राफ्ट कैरियर USS निमित्ज सोमवार सुबह दक्षिण चीन सागर से पश्चिम की ओर बढ़ते हुए नजर आया है. यह जानकारी शिप ट्रैकिंग वेबसाइट 'Marine Traffic' ने दी है. निमित्ज कैरियर की यह मूवमेंट ऐसे समय में हुई है जब वियतनाम के डानांग शहर में होने वाली इसकी निर्धारित पोर्ट कॉल के लिए एक स्वागत समारोह को रद्द कर दिया गया है.

Advertisement

डानांग शहर में इस सप्ताह होने वाली यात्रा के लिए 20 जून को एक औपचारिक स्वागत समारोह का आयोजन किया जाना था, लेकिन दो सूत्रों ने, जिनमें से एक कूटनीतिक अधिकारी भी हैं - ने बताया कि यह समारोह अचानक रद्द कर दिया गया है. रॉयटर्स ने अन्य सूत्र के हवाले से बताया कि अमेरिकी दूतावास, हनोई ने इस रद्दीकरण की जानकारी दी और इसे "एक आकस्मिक संचालन आवश्यकता" से जोड़ा गया है.

यह भी पढ़ें: 'ईरान के परमाणु प्लांट पर हमले का खामियाजा भुगतना होगा...', इजरायल हमले के बाद चीन ने दी वॉर्निंग

अमेरिकी दूतावास की तरफ से फिलहाल नहीं दी गई जानकारी

रॉयटर्स ने बताया कि टिप्पणी के लिए अमेरिकी दूतावास ने तुरंत कोई जवाब नहीं दिया. USS निमित्ज कैरियर स्ट्राइक ग्रुप ने पिछले सप्ताह दक्षिण चीन सागर में समुद्री सुरक्षा संचालन किए थे. यह ऑपरेशन "अमेरिकी नौसेना की इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में नियमित उपस्थिति" का हिस्सा था. यह जानकारी यूएस पैसिफिक फ्लीट के कमांडर के वेबसाइट पर दी गई है.

Advertisement

मिडिल ईस्ट की तरफ जा रहा USS निमित्ज

शिप ट्रैकिंग डेटा के मुताबिक, सोमवार सुबह USS निमित्ज पश्चिम की ओर बढ़ रहा था, जिसका मार्ग मध्य पूर्व की ओर था, जहां इस समय इजरायल और ईरान के बीच तनाव और संघर्ष बढ़ रहा है. इस क्षेत्र में स्थिति की गंभीरता को देखते हुए अमेरिकी नौसेना की यह चाल रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण मानी जा रही है.

यह भी पढ़ें: आसमान से कैसी दिख रही ईरानी मिसाइलों की बारिश, इजरायल पर हमले का मोमेंट प्लेन से हुआ कैप्चर

कुल मिलाकर, USS निमित्ज का दक्षिण चीन सागर छोड़कर पश्चिम की ओर जाना और वियतनाम में इसके पोर्ट कॉल का रद्द होना क्षेत्रीय सुरक्षा पर अमेरिकी रणनीति में बदलाव का संकेत हो सकता है. हालांकि, अमेरिकी अधिकारियों की तरफ से अभी तक कोई विस्तृत जानकारी नहीं आई है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement