अमेरिका ने ब्रिटेन के साथ मिलकर लिया ये फैसला, इजरायल को फायदा, हमास को बड़ा नुकसान

अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि अमेरिका ने ब्रिटेन के साथ मिलकर ऐसे लोगों और संगठनों पर बैन लगा दिया है, जो हमास और फिलिस्तीन का समर्थन कर रहे हैं. हम आतंक को पोषित करने वाले इन स्रोतों को नष्ट करने के लिए हमारे साझेदारों के साथ मिलकर काम करना जारी रखेंगे.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 8:15 PM IST

इजरायल और हमास जंग के बीच अमेरिका ने एक बड़ा ऐलान किया है. अमेरिका ने ब्रिटेन के साथ मिलकर हमास और फिलिस्तीन का समर्थन करने वाले लोगों और संगठनों पर प्रतिबंध लगा दिया है.

अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि अमेरिका ने ब्रिटेन के साथ मिलकर ऐसे लोगों और संगठनों पर बैन लगा दिया है, जो हमास और फिलिस्तीन का समर्थन कर रहे हैं. हम आतंक को पोषित करने वाले इन स्रोतों को नष्ट करने के लिए हमारे साझेदारों के साथ मिलकर काम करना जारी रखेंगे.

Advertisement

सात अक्टूबर के बाद से अमेरिका का हमास पर तीसरा वार

अमेरिका ने सात अक्टूबर की घटना के बाद से हमास को निशाना बनाकर यह तीसरा बैन लगाया है. इससे पहले अमेरिका ने फिलिस्तीन के संगठन से जुड़े अकरम-अल-अजौरी को वैश्विक आतंकी घोषित कर दिया था. अजौरी अल-कुद्स ब्रिगेड की मिलिट्री विंग के नेता हैं.
इसके अलावा अमेरिका ने हमास को मदद पहुंचाने वाले सात लोगों और दो संगठनों पर भी प्रतिबंध लगाया था.

7 अक्टूबर से जारी है जंग

सात अक्टूबर को हमास ने गाजा पट्टी से इजरायल पर 5 हजार से ज्यादा रॉकेट दागकर हमला कर दिया था. इसके तुरंत बाद इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास के खिलाफ जंग का ऐलान कर दिया था. इन दो हफ्तों की जंग में गाजा पट्टी पूरी तरह से तबाह हो गई है.

Advertisement

इजरायल और हमास जंग में मरने वालों फिलिस्तीनी नागरिकों की संख्या 10 हजार से ज्यादा हो गई है. अब तक गाजा के 23 लाख में से आधे नागरिकों ने अपना घर छोड़ दिया है. हमास के लड़ाकों ने 200 से ज्यादा नागरिकों को बंधक बनाकर रखा है. हमास का दावा है कि इजरायली बमबारी में 50 से ज्यादा बंधकों की मौत हो गई है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement