इजरायल और हमास के बीच चल रही जंग को तीन सप्ताह बीत चुके हैं. इस बीच इजरायल की ओर से दावा किया गया है कि युद्ध अगले चरण में आ गया है. इस युद्ध में गाजा पट्टी के लोग जरूरत की चीजों के लिए भी तरस गए हैं, उनके लिए भारत समेत दुनिया के कई देशों ने मदद सामग्री भेजी है. संयुक्त राष्ट्र में भी दोनों ओर से सीजफायर के लिए प्रस्ताव पारित हो गया है. दुनिया के कई देशों में फिलिस्तीन के समर्थन में रैलियों का आयोजन भी किया जा रहा है.
पाकिस्तान में भी फिलिस्तीन के समर्थन में एक रैली आयोजित की गई थी. इस दौरान बवाल हो गया. लोगों ने सड़कों पर आगजनी की तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. पुलिस को आशंका थी कि प्रदर्शन के दौरान पाकिस्तान सरकार के खिलाफ साजिश हो रही थी. इसलिए लाठियां बरसा दी, लाठियां चली तो पत्थर भी चले और आग भी लगी.
हमास-इजरायल जंग में अबतक 9000 मौतें, नेतन्याहू बोले- ये आजादी की दूसरी लड़ाई, बताए जंग के दो मकसद
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान की पॉलिटिकल पार्टी जमात-ए-इस्लामी की ओर से इस रैली का आयोजन किया गया था. पार्टी के एक नेता ने कहा कि रैली के शुरू होने से पहले ही पुलिस ने लाउडस्पीकर जब्त करना शुरू कर दिया. उसके बाद हमारे कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार करने लगे, जिसके बाद समर्थकों ने नेशनल हाईवे पर आगजनी की और फिलिस्तीन के समर्थन में नारेबाजी की.
इससे पहले दिन में पुलिस ने जमात-ए-इस्लामी के कुछ स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया क्योंकि वे "गाजा मार्च" की तैयारी कर रहे थे. पार्टी ने रविवार यानी आज इस्लामाबाद में एक रैली के आयोजन की योजना बनाई थी, जिसे प्रशासन ने रोक दिया था. हालांकि पार्टी नेता ने कहा कि प्रतिबंध के बावजूद रैली का आयोजन किया जाएगा.
'बंधकों को तुरंत छोड़ देंगे लेकिन...', हमास ने इजरायल के सामने रखी ऐसी शर्त
इजरायल-हमास जंग में 9000 से ज्यादा मौतें
बीते तीन हफ्ते से इजरायल और हमास एक-दूसरे पर बमबाजी कर रहे हैं. इस जंग में मरने वालों का आंकड़ा 9000 को पार कर गया है. इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि इस युद्ध का दूसरा चरण शुरू हो गया है. यह चरण यकीनन लंबा और मुश्किलों भरा होगा लेकिन हमारी सेना पीछे नहीं हटेगी. यह तो सिर्फ शुरुआत है.
हमारी सेना गाजा में घुसी: नेतन्याहू
नेतन्याहू ने गाजा पर शुक्रवार आधी रात की भारी बमबारी को लेकर कहा कि हमारी सेना गाजा में घुसी. यह इस युद्ध के दूसरे चरण की शुरुआत है, जिसका लक्ष्य हमास की सेना की बर्बादी और बंधक बनाए गए हमारे नागरिकों को सकुशल वापस लाना है. हमने ग्राउंड ऑपरेशन का विस्तार करने का फैसला वॉर कैबिनेट और सिक्योरिटी कैबिनेट की बैठक में सर्वसम्मति से लिया. हमने संतुलित तरीके से यह फैसला लिया है.
गाजा में 7700 और इजरायल में 1400 से ज्यादा मौतें
नेतन्याहू ने कहा कि हमारे कमांडर्स और जवान दुश्मन के इलाके में लड़ रहे हैं लेकिन उन्हें पता है कि उनकी सरकार और जनता उनके साथ है. मैंने हमारे सैनिकों से मुलाकात की है. हमारी सेना बेहतरीन है, जिसमें एक से बढ़कर एक बहादुर जवान हैं. उन सभी में जीत का जज्बा है. गाजा पर इजरायली हमले में मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 7703 हो गई है जबकि अब तक 1400 से अधिक इजरायली नागरिकों की मौत हुई है.
aajtak.in