हमास-इजरायल जंग में अबतक 9000 मौतें, नेतन्याहू बोले- ये आजादी की दूसरी लड़ाई, बताए जंग के दो मकसद

नेतन्याहू ने कहा कि कल शाम को हमारी सेना की अतिरिक्त टुकड़ी गाजा में घुसी. यह युद्ध का दूसरा चरण है, जिसका लक्ष्य स्पष्ट है- हमास की सेना की बर्बादी और बंधक बनाए गए हमारे नागरिकों को सकुशल वापस लाना. हमने ग्राउंड ऑपरेशन का विस्तार करने का फैसला वॉर कैबिनेट और सिक्योरिटी कैबिनेट की बैठक में सर्वसम्मति से लिया. हमने संतुलित तरीके से यह फैसला लिया है.

Advertisement
इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 9:04 AM IST

बीते तीन हफ्ते से इजरायल और हमास एक-दूसरे पर बम बरसा रहे हैं. इस जंग में मरने वालों का आंकड़ा 9000 को पार कर गया है. ऐसे में इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि इस युद्ध का दूसरा चरण शुरू हो गया है. यह चरण यकीनन लंबा और मुश्किलों भरा होगा लेकिन हमारी सेना पीछे नहीं हटेगी. यह तो सिर्फ शुरुआत है. 

Advertisement

नेतन्याहू ने गाजा पर शुक्रवार आधीरात की भारी बमबारी को लेकर कहा कि कल शाम को हमारी सेना गाजा में घुसी. यह इस युद्ध के दूसरे चरण की शुरुआत है, जिसका लक्ष्य हमास की सेना की बर्बादी और बंधक बनाए गए हमारे नागरिकों को सकुशल वापस लाना है. हमने ग्राउंड ऑपरेशन का विस्तार करने का फैसला वॉर कैबिनेट और सिक्योरिटी कैबिनेट की बैठक में सर्वसम्मति से लिया. हमने संतुलित तरीके से यह फैसला लिया है.

नेतन्याहू ने कहा कि हमारे कमांडर्स और जवान दुश्मन के इलाके में लड़ रहे हैं लेकिन उन्हें पता है कि उनकी सरकार और जनता उनके साथ है. मैंने हमारे सैनिकों से मुलाकात की है. हमारी सेना बेहतरीन है, जिसमें एक से बढ़कर एक बहादुर जवान हैं. उन सभी में जीत का जज्बा है. गाजा पर इजरायली हमले में मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 7703 हो गई है जबकि अब तक 1400 से अधिक इजरायली नागरिकों की मौत हुई है. 

Advertisement

यह आजादी की दूसरी जंग

नेतन्याहू ने कहा कि गाजा की जंग लंबी और मुश्किलों भरी होगी लेकिन हम इसके लिए तैयार हैं. यह हमारी आजादी की दूसरी जंग है. हम हमारी मातृभूमि की रक्षा के लिए लड़ेंगे. हम लड़ेंगे और पीछे नहीं हटेंगे. हम जमीन, समुद्र और हवा से लड़ेंगे. हम जमीन के ऊपर और जमीन के अंदर से दुश्मन को खत्म कर देंगे.

उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि हमास की ओर से बंधक बनाए गए 200 नागरिकों को बचाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे. 

मैंने हमास द्वारा बंधक बनाए गए नागरिकों के परिवारों से मुलाकात की है. उनसे मिलकर मेरा दिल पसीज गया. मैंने उन्हें बताया कि अब से हर स्तर पर हम अपने भाइयों और बहनों को वापस लाने की हरसंभव कोशिश करेंगे. उनका अपहरण मानवता के खिलाफ अपराध है. जो भी हमारे सैनिकों पर युद्ध अपराध का आरोप लगाने की हिम्मत कर रहा है, वह पाखंडी है जिसमें बिल्कुल भी नैतिकता नहीं है. आईडीएफ दुनिया की सबसे नैतिक सेना है.

नेतन्याहू ने कहा कि दुश्मन की सनक की कोई सीमा नहीं होती. वह इंसानों को ढाल बनाकर और अस्पतालों को आतंकी कमांड सेंटर में तब्दील कर युद्ध अपराध करता है. 

उन्होंने कहा कि हम यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि कुछ ऐसे भी क्षण होते हैं जब कोई भी देश दो तरह की संभावनाओं का सामना करता है. करो या मरो. अब हम इसका सामना कर रहे हैं और इसमें कोई संदेह नहीं है कि यह खत्म कैसे होगा. लेकिन हम इसे खत्म करेंगे और जीतेंगे भी. 

Advertisement

इजरायली बंधकों के परिवारों से मिले नेतन्याहू 

नेतन्याहू और उनकी पत्नी सारा ने गाजा में बंधक बनाए गए इजरायली नागरिकों के परिवार वालों से मुलाकात की. 
उन्होंने कहा कि बंधकों की रिहाई हमारी सेना के लक्ष्यों का अभिन्न हिस्सा है. दबाव ही सफलता का मंत्र है. हम जितना दबाव बनाएंगे, उतने ही जीतने की संभावनाएं और बढ़ेंगी.

नेतन्याहू ने दूसरी बार गाजा में बंधक बनाए गए लोगों के परिवारों से मुलाकात की है. इस दौरान नेतन्याहू की पत्नी सारा ने पीड़ित परिवार के सदस्यों को गले लगाते हुए उन्हें ढांढस बंधाया. 

उन्होंने कहा कि मैं आपको यह बताना चाहता हूं कि हम इस रिहाई के लिए हरसंभव कोशिश करेंगे.हमारी सेना का प्रमुख उद्देश्य इन बंधकों की रिहाई सुनिश्चित करना भी है. 

बता दें कि सात अक्टूबर के हमले के दौरान हमास बच्चों सहित इजरायल और दूसरे देशों के 200 से अधिक लोगों को बंधक बनाकर ले गया था. हालांकि, हमास अब तक चार बंधकों को रिहा कर चुका है.

7 अक्टूबर से जारी है जंग

सात अक्टूबर को हमास ने गाजा पट्टी से इजरायल पर 5 हजार से ज्यादा रॉकेट दागकर हमला कर दिया था. इसके तुरंत बाद इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास के खिलाफ जंग का ऐलान कर दिया था. इन दो हफ्तों की जंग में गाजा पट्टी पूरी तरह से तबाह हो गई है.

Advertisement

हमास के हमलों में अब तक इजरायल के 1,400 से अधिक नागरिक मारे गए हैं. हमास के लड़ाकों ने 200 से ज्यादा नागरिकों को बंधक बनाकर रखा है. हमास का दावा है कि इजरायली बमबारी में 50 से ज्यादा बंधकों की मौत हो गई है. इस जंग में मरने वालों का आंकड़ा 9000 को पार कर गया है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement