3 हफ्ते भी नहीं टिकी ट्रंप की पीस डील... गाजा में फिर बमबारी पर उतरा इजरायल, क्या टूट गया सीजफायर

हमास पर संघर्षविराम तोड़ने का आरोप लगाते हुए इजरायल ने गाजा पट्टी पर मंगलवार-बुधवार को हवाई हमले किए, जिनमें कम से कम 26 लोगों की मौत हुई. प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने 'तुरंत और शक्तिशाली जवाबी कार्रवाई' का आदेश दिया था. यह हमला ऐसे समय हुआ जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप संघर्षविराम को अपनी बड़ी कूटनीतिक उपलब्धि बता रहे हैं.

Advertisement
इजरायली हमले में गाजा पूरी तरह तबाह हो चुका है. (Image: Reuters) इजरायली हमले में गाजा पूरी तरह तबाह हो चुका है. (Image: Reuters)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 6:40 AM IST

इजरायली वायुसेना ने मंगलवार देर रात गाजा पट्टी पर जोरदार हवाई हमले किए. यह हमला तब हुआ जब इजरायल ने फ़िलिस्तीनी संगठन हमास पर संघर्षविराम तोड़ने का आरोप लगाया. स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, इन हमलों में कम से कम 26 लोगों की मौत हुई.

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, मरने वालों में पांच लोग बुरैज शरणार्थी शिविर में, चार गाजा सिटी के सबरा इलाके में और पांच खान यूनिस में एक कार पर हुए हमले में मारे गए. स्थानीय लोगों ने बताया कि हमले बुधवार सुबह तक जारी रहे.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'गाजा में किन देशों के सैनिक कदम रखेंगे, ये हम तय करेंगे..', नेतन्याहू ने अमेरिका के सामने खींची लकीर

इजरायल की सेना ने अभी इस पर कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की, लेकिन प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने बताया कि उन्होंने "तुरंत और शक्तिशाली जवाबी कार्रवाई" का आदेश दिया था. इजरायली सेना के एक अधिकारी ने कहा कि हमास ने इजरायली बलों पर हमला कर संघर्षविराम का उल्लंघन किया है.

हमास ने बंधकों का शव रोका

हमास के सशस्त्र विंग ‘अल-कसम ब्रिगेड’ ने कहा है कि उसने मंगलवार को एक लापता बंधक का शव सौंपने की जो योजना बनाई थी, उसे फिलहाल टाल दिया गया है. संगठन का कहना है कि गाजा में संघर्षविराम का इजरायल द्वारा उल्लंघन किया जा रहा है. अल-कसम ब्रिगेड ने कहा कि अगर इजरायल हमले बढ़ाता है, तो इससे शवों की तलाश और उन्हें वापस लाने की प्रक्रिया में देरी होगी.

Advertisement

ट्रंप की मध्यस्थता में 10 अक्टूबर को लागू हो सीजफायर

यह संघर्षविराम 10 अक्टूबर को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मध्यस्थता से लागू हुआ था, जिसने 2023 में शुरू हुए दो साल लंबे युद्ध को विराम दिया था. हालांकि दोनों पक्ष एक-दूसरे पर समझौते के उल्लंघन का आरोप लगाते रहे हैं. अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने कहा कि "संघर्षविराम अभी भी कायम है, भले ही बीच-बीच में झड़पें हों."

वहीं इजरायली पीएम नेतन्याहू ने दावा किया कि हमास ने बंधकों के शवों की अदला-बदली की प्रक्रिया में "गलत अवशेष" सौंपकर समझौता तोड़ा है. इसके जवाब में हमास ने कहा कि वह अब भी संघर्षविराम के प्रति प्रतिबद्ध है और इजरायल ही स्थिति को बिगाड़ने की कोशिश कर रहा है.

यह भी पढ़ें: गाजा में न हमास का कोई रोल होगा न कोई व‍िलय...मार्को रूबियो ने साफ क‍िया अमेर‍िका का रुख

दो साल की जंग में 68000 फिलिस्तीनियों की मौत

इस बीच, गाजा सिटी में शिफा अस्पताल के पास एक आवासीय इमारत पर हमला हुआ, जिसमें चार लोग मारे गए. अस्पताल के पास बने टेंट पर भी बम गिरने की खबर है. गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, अब तक 68,000 से अधिक लोग इजरायली हमलों में मारे जा चुके हैं और हजारों अब भी लापता हैं.

Advertisement

संघर्षविराम के तहत हमास ने सभी जीवित बंधकों को रिहा किया था और इजरायल ने करीब 2,000 फिलिस्तीनी कैदियों को छोड़ा था लेकिन अब बंधकों के शवों की खोज नए विवाद का कारण बन गई है. गाजा में फिर भड़की हिंसा ने इस नाज़ुक समझौते की स्थिरता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement