इजरायल की सेना को बड़ी सफलता मिली है. इस्राइली रक्षा बल (आईडीएफ) ने एयरस्ट्राइक में हिजबुल्लाह के शकीफ क्षेत्र में रॉकेट हमलों का कमांडर मोहम्मद अली जमूल को ढेर करने का दावा किया है.
आईडीएफ ने दक्षिण लेबनान के देइर अल-जहरानी क्षेत्र में हवाई हमला कर हिज़बुल्लाह के टॉप कमांडर को ढेर किया है.
हिजबुल्लाह कमांडर जमूल लंबे समय से रॉकेट हमलों का संचालन करने का काम कर रहा था. जिसमें कई आईडीएफ के जवानों और नागरिकों को निशाना बनाया गया.
हिजबुल्लाह कुछ समय से एक बार फिर से अपने ध्वस्त हुए ढांचे और नेटवर्क को मजबूत करने में जुटा था. ऐसे में यह आईडीएफ का हमला मास्टस्ट्रोक माना जा रहा है.
आईडीएफ का कहना है कि हिजबुल्लाह कमांडर जमूल की गतिविधियां लेबनान और इजरायल के बीच हुए समझौते का उल्लंघन थी.
इजरायल ने एक बार फिर से स्पष्ट कर दिया है कि वह अपने नागरिकों के हित और रक्षा के लिए, किसी भी खतरे को समाप्त करने की कार्रवाई जारी रखेगा.
यह भी पढ़ें: गाजा में समाप्त होगा युद्ध? इजरायल ने मंजूर किया US का सीजफायर प्रस्ताव! हमास के जवाब का इंतजार
मोहम्मद सिनवार का खात्मा
हाल में ही इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने खुलासा किया कि 13 मई 2025 को गाजा के यूरोपीय अस्पताल पर हुए एयरस्ट्राइक में मोहम्मद सिनवार की मृत्यु हुई, जो याह्या सिनवार के बाद हमास का सरगना था और जिसके नियंत्रण में 58 इजरायली बंधक थे.
डोनाल्ड ट्रंप ने गाजा युद्ध विराम समझौता पर क्या कहा?
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि उन्हे विश्वास है कि इजरायल और हमास के बीच गाजा युद्ध विराम समझौता निकट है और जल्द ही इसकी घोषणा की जा सकती है.
aajtak.in