'अगर मैं राष्ट्रपति होता तो ईरान की हिम्मत नहीं होती इजरायल पर हमला करने की', बोले- डोनाल्ड ट्रम्प

ईरान द्वारा इजरायल पर किए गए ड्रोन और मिसाइल हमले पर अब अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की प्रतिक्रिया सामने आई है. ट्रंप ने जो बाइडेन पर निशाना साधते हुए कहा है कि "अगर मैं राष्ट्रपति होता तो ऐसा कभी नहीं होता".

Advertisement
डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो) डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 9:56 AM IST

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इजराइल के खिलाफ ईरान के जवाबी हमले की निंदा की है और कहा है कि "अगर मैं राष्ट्रपति होता तो ऐसा कभी नहीं होता." उन्होंने यह भी दावा किया कि अभूतपूर्व हमले पर राष्ट्रपति जो बाइडेन का राष्ट्र के नाम संबोधन "टेप" (रिकॉर्डेड) किया हुआ था. अपने ट्रुथ सोशल ऐप पर एक पोस्ट में रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार ने कहा, "इजरायल पर हमला हो रहा है! ऐसा कभी नहीं होने दिया जाना चाहिए - अगर मैं राष्ट्रपति होता तो ऐसा कभी नहीं होता!"

Advertisement

ट्रम्प का यह पोस्ट तब आया जब ईरान ने रविवार को दमिश्क में अपने वाणिज्य दूतावास पर 1 अप्रैल के हवाई हमले के जवाब में सीधे इजरायली क्षेत्र में ड्रोन और मिसाइलों की बौछार शुरू कर दी, जिसमें दो कमांडरों और छह सीरियाई नागरिकों सहित सात रिवोल्यूशनरी गार्ड मारे गए थे. हालांकि इजरायल ने हवाई हमले को स्वीकार नहीं किया है.

इजरायली रक्षा बलों ने दावा किया कि 200 से अधिक मिसाइलें और ड्रोन दागे गए और इसने बड़े पैमाने पर हुए इस हमले को रोक दिया है. सेना ने यह भी कहा कि दक्षिणी इजरायल में कई "छोटे हमले" किए गए हैं, जिनमें बुनियादी ढांचे को मामूली क्षति हुई है.

यह भी पढ़ें: Iran Attacks Israel: इजरायल के खिलाफ ईरान ने शुरू किया Operation True Promise, 300 किलर मिसाइलों से किया हमला

Advertisement

बाइडेन पर किया अटैक

हमले के जवाब में, राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा कि इजरायल की सुरक्षा के लिए अमेरिका का समर्थन "दृढ़" है और वाशिंगटन "इज़राइल के लोगों के साथ खड़ा होगा और ईरान से इन खतरों के खिलाफ उनकी रक्षा का समर्थन करेगा.' लेकिन, डोनाल्ड ट्रम्प ने ईरानी हमले पर राष्ट्र के नाम बाइडेन के संबोधन की भी आलोचना की और कहा कि यह "टेप" किया गया था.

 ट्रुथ सोशल पर एक अन्य पोस्ट में पूर्व राष्ट्रपति ने बाइडेन की आलोचना करते हुए कहा कि यह टेप किए गए भाषणों का समय नहीं है. ट्रंप ने आगे दावा किया कि उनके ट्रुथ सोशल पोस्ट को पढ़ने के बाद, "बाइडेन के संचालकों ने उन्हें अपने टेप किए गए भाषण को जारी न करने के लिए मना लिया. वह (बिडेन) अब शायद इसे कल लाइव करने का प्रयास करेंगे. वह कार्वेट के साथ, डेलावेयर में अपना घर नहीं छोड़ना चाहते हैं."

यह भी पढ़ें: 'इजरायल के साथ डटकर खड़े हैं', ईरान के हमले के बाद US का बयान, ब्रिटेन बोला- तेहरान अराजकता पर आमादा

वीकेंड पर गए थे बाइडेन

रिपोर्ट्स के मुताबिक, बाइडेन शनिवार रात को डेलावेयर के रेहोबोथ बीच स्थित अपने आवास से वापस व्हाइट हाउस आ गए थे, जहां वह वीकेंड पर छुट्टी के लिए गए थे. इस बीच, पूर्व राष्ट्रपति ने इजरायल के लिए अपना समर्थन भी दोहराया और कहा, "अमेरिका इजराइल का समर्थन करता है''. उन्होंने कहा, "मैं कहना चाहता हूं कि भगवान इजरायल के लोगों को आशीर्वाद दें. उन पर अभी हमला हो रहा है...अगर हम पद पर होते तो ऐसा नहीं होता."

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement