'पहले की तरह इस बार भी अमेरिका गलत...', ईरान में प्रदर्शनों के बीच बोले खामेनेई

ईरान में करीब दो हफ्तों से जारी उग्र विरोध प्रदर्शनों के बीच सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई ने अमेरिका और ट्रंप प्रशासन पर निशाना साधा है. खामेनेई ने कहा कि जैसे अतीत में अमेरिका ईरान को लेकर गलत रहा है, वैसे ही आज भी वह अपनी गणनाओं में चूक कर रहा है.

Advertisement
खामेनेई ने कहा कि अमेरिका ईरान के बारे में गलत आकलन कर रहा है. (File Photo: AP) खामेनेई ने कहा कि अमेरिका ईरान के बारे में गलत आकलन कर रहा है. (File Photo: AP)

aajtak.in

  • तेहरान,
  • 09 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 11:35 PM IST

ईरान में जारी विरोध प्रदर्शनों के बीच ईरानी सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई ने अमेरिका पर सीधा हमला बोला है. खामेनेई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा, 'जैसे अतीत में था, वैसे ही आज भी अमेरिका ईरान को लेकर अपने आकलन में गलत है.' उनका यह बयान ऐसे समय पर आया है, जब देशभर में महंगाई और जीवन यापन की बढ़ती लागत के खिलाफ बड़े पैमाने पर प्रदर्शन हो रहे हैं.

Advertisement

ईरान के सर्वोच्च नेता ने ट्रंप प्रशासन की आलोचना करते हुए कहा कि उसने ईरान को समझने में गलत आकलन किया है. उन्होंने कहा कि जैसे अतीत में अमेरिका गलत रहा है, वैसे ही आज भी वॉशिंगटन ईरान को लेकर अपनी गणनाओं में चूक कर रहा है. ईरान में अशांति और हिंसक विरोध प्रदर्शन जारी हैं. इस बीच खामेनेई ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'अतीत की तरह आज भी अमेरिका ईरान को लेकर अपनी गणनाओं में गलत है.'

दो हफ्तों से सुलग रहा ईरान

खामेनेई ने शुक्रवार को कहा कि ईरान विदेशी ताकतों के लिए 'भाड़े के सैनिक' की तरह काम करने वालों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगा. उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें ईरान पर टिप्पणी करने के बजाय अपने देश की समस्याओं पर ध्यान देना चाहिए. 

Advertisement

ईरान में करीब दो हफ्तों से जारी विरोध प्रदर्शन अब और उग्र हो गए हैं. कई बड़े शहरों में हजारों लोग सड़कों पर उतरे, जहां 'तानाशाह को मौत' (death to the dictator) जैसे नारे लगाए गए और सरकारी इमारतों को नुकसान पहुंचाया गया. इस दौरान 12 घंटे से ज्यादा समय तक देशभर में इंटरनेट बंद रहा, जिसे हिंसा को दबाने की कोशिश माना जा रहा है. यह आंदोलन दशकों में ईरान के धार्मिक नेतृत्व के लिए सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक माना जा रहा है.

प्रदर्शनकारियों को बताया 'उपद्रवी'

एक टेलीविजन संबोधन में खामेनेई ने प्रदर्शनकारियों को 'उपद्रवी' और 'तोड़फोड़ करने वाले' बताया. उन्होंने चेतावनी दी कि सरकार सख्त कार्रवाई करेगी. तेहरान में समर्थकों को संबोधित करते हुए खामेनेई ने डोनाल्ड ट्रंप पर ईरानियों का खून बहाने का आरोप लगाया, जिस दौरान भीड़ ने 'डेथ टू अमेरिका' के नारे लगाए.

फांसी की सजा की चेतावनी
 
ईरानी सरकारी मीडिया ने प्रदर्शनकारियों को 'आतंकी' करार दिया है, जिससे कड़े दमन के संकेत मिल रहे हैं. न्यायपालिका प्रमुख गुलामहुसैन मोहसनी-एजेई ने कहा है कि दोषियों को सख्त सजा दी जाएगी और किसी तरह की नरमी नहीं बरती जाएगी. तेहरान ने चेतावनी दी है कि सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, आगजनी या सुरक्षा बलों से सशस्त्र टकराव के आरोपियों को फांसी तक की सजा हो सकती है. देशभर में हालात अब भी तनावपूर्ण बने हुए हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement