आतंकवाद पर भारत को मिला जापान का साथ, जानिए संसदीय डेलिगेशन से टोक्यो और UAE में क्या बात हुई

जापान के विदेश मंत्री ताकेशी इवाया ने भारतीय प्रतिनिधिमंडल के साथ चर्चा के दौरान एक बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा, "आतंकवाद के खिलाफ इस लड़ाई में जापान भारत के साथ है."

Advertisement
जापान के टोक्यो में इंडियन डेलिगेशन (तस्वीर: X/@IndianEmbTokyo) जापान के टोक्यो में इंडियन डेलिगेशन (तस्वीर: X/@IndianEmbTokyo)

aajtak.in

  • आबू धाबी/टोक्यो,
  • 22 मई 2025,
  • अपडेटेड 3:03 PM IST

पाकिस्तान (Pakistan) में पनप रहे आतंकवाद के खिलाफ भारत ने गुरुवार को अपनी ग्लोबल आउटरीच की शुरुआत की. केंद्र सरकार के द्वारा बनाया गया ऑल पार्टी डेलिगेशन ऑपरेशन सिंदूर के बाद आत्मरक्षा के अधिकार पर जोर देने के लिए जापान और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) पहुंचे. जापान जाने वाले डेलिगेशन का नेतृत्व जेडी(यू) सांसद संजय झा कर रहे हैं, जबकि शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे यूएई पहुंचे डेलिगेशन का नेतृत्व कर रहे हैं.

Advertisement

श्रीकांत शिंदे के नेतृत्व में डेलिगेशन ने अबू धाबी में यूएई संघीय राष्ट्रीय परिषद के सदस्य अहमद मीर खोरी से मुलाकात की और पाकिस्तान की धरती से उत्पन्न राज्य प्रायोजित आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए भारत के रुख पर चर्चा की. श्रीकांत शिंदे ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, "हमने 'ऑपरेशन सिंदूर' के साथ भारत की ऐतिहासिक सफलता को गर्व के साथ साझा किया और पाकिस्तान से उत्पन्न होने वाले मौजूदा आतंकवादी खतरों को उजागर किया."

अबू धाबी पहुंचे डेलिगेशन में कौन-कौन?

यूएई सरकार ने बहुदलीय सांसदों के डेलिगेशन से कहा कि कोई भी देश या धर्म किसी भी धर्म के नाम पर निर्दोष नागरिकों की हत्या का समर्थन नहीं कर सकता.

शिंदे के अलावा, डेलिगेशन में मनन कुमार मिश्रा (बीजेपी), सस्मित पात्रा (बीजेडी), ईटी मोहम्मद बशीर (IUML), एसएस अहलूवालिया (बीजेपी), अतुल गर्ग (बीजेपी), बांसुरी स्वराज (बीजेपी), पूर्व राजनयिक सुजान आर चिनॉय और संयुक्त अरब अमीरात में भारत के राजदूत संजय सुधीर शामिल हैं.

Advertisement

यूएई में भारतीय दूतावास ने कहा, "संयुक्त अरब अमीरात ऑपरेशन सिंदूर के संदर्भ में बहुपक्षीय डेलिगेशन को रिसीव करने वाला पहला देश था, जो दोनों देशों के बीच दोस्ती के गहरे संबंधों को रेखांकित करता है."

यह भी पढ़ें: 'आतंक के खिलाफ लड़ाई में हम देश के साथ', ऑल पार्टी डेलिगेशन पर बोलीं सुप्रिया सुले

टोक्यो पहुंचे डेलिगेशन में कौन-कौन?

संजय झा के नेतृत्व में जापान गए डेलिगेशन में बीजेपी सांसद अपराजिता सारंगी, बृजलाल, प्रधान बरुआ और हेमंग जोशी, कांग्रेस नेता और पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद, टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी, सीपीआई (एम) के जॉन ब्रिटास और पूर्व राजदूत मोहन कुमार शामिल हैं.

जापान में भारत के दूतावास सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, "सांसद संजय कुमार झा के नेतृत्व में सर्वदलीय संसदीय डेलिगेशन टोक्यो पहुंचा, जिसका राजदूत एंबेसडर सिबी जॉर्ज ने स्वागत किया. ऑपरेशन सिंदूर में दिखाई गई सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ भारत के अडिग रुख को सभी कार्यक्रमों में उजागर किया जाएगा."

जापान के विदेश मंत्री ताकेशी इवाया ने भारतीय प्रतिनिधिमंडल के साथ चर्चा के दौरान एक बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा, "आतंकवाद के खिलाफ इस लड़ाई में जापान भारत के साथ है."

पाकिस्तान की साजिशों और आतंकवाद के प्रति भारत की प्रतिक्रिया के बारे में अंतर्राष्ट्रीय समुदाय तक पहुंचने के लिए भारत 33 वैश्विक राजधानियों में सात डेलिगेशन भेज रहा है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement