'वो शराबी है, मेरी बेटी को मारता था', दुबई में भारतीय महिला की संदिग्ध मौत, परिजनों ने पति पर लगाए गंभीर आरोप

अथुल्या, कोल्लम के रहने वाले राजशेखरन पिल्लई और तुलसीबाई की बेटी थी. वह एक छोटी बच्ची की मां भी थी. उसके पिता ने आरोप लगाया कि सतीश शराबी है और अक्सर हिंसक हो जाता था. राजशेखरन ने कहा, 'एक बार जब उसने बेटी को मारा था, मैं उसे वापस लाने की सोच रहा था. लेकिन वह माफी मांग लेता था और अथुल्या उसे माफ कर देती थी.'

Advertisement
केरल की रहने वाली अथुल्या के पति सतीश के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है. (Photo: ITG) केरल की रहने वाली अथुल्या के पति सतीश के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है. (Photo: ITG)

शिबिमोल

  • दुबई/तिरुवनंतपुरम,
  • 21 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 12:13 PM IST

केरल पुलिस ने 29 वर्षीय अथुल्या की संदिग्ध मौत के मामले में उसके पति सतीश के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है. अथुल्या का शव शनिवार सुबह संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में उनके फ्लैट से बरामद किया गया था. अथुल्या की मां की शिकायत के अनुसार, सतीश ने 18 और 19 जुलाई के बीच उसे गला दबाकर मारा, पेट पर लात मारी और उसके सिर पर थाली से हमला किया, जिससे उसकी मौत हो गई.

Advertisement

परिवार का आरोप है कि 2014 में शादी के समय एक बाइक और 43 सोवरेन (344 ग्राम) सोना देने के बावजूद सतीश और उसके परिवार की दहेज की मांगें लगातार जारी रहीं और अथुल्या को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया गया. पुलिस ने इस मामले में भारतीय न्याय संहिता (BNS) और दहेज निषेध अधिनियम, 1961 की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.

यह भी पढ़ें: केरल में निपाह वायरस का खतरा बढ़ा, पांच जिलों में 571 लोग Nipah कॉन्टेक्ट लिस्ट में शामिल किए गए

पिता ने लगाए गंभीर आरोप

अथुल्या, कोल्लम के रहने वाले राजशेखरन पिल्लई और तुलसीबाई की बेटी थी. वह एक छोटी बच्ची की मां भी थी. उसके पिता ने आरोप लगाया कि सतीश शराबी है और अक्सर हिंसक हो जाता था. राजशेखरन ने कहा, 'एक बार जब उसने बेटी को मारा था, मैं उसे वापस लाने की सोच रहा था. लेकिन वह माफी मांग लेता था और अथुल्या उसे माफ कर देती थी.'

Advertisement

दुबई में मीडिया से बात करते हुए सतीश ने किसी भी तरह की भूमिका से इनकार किया और कहा कि वह भी जानना चाहता है कि आखिर अथुल्या के साथ क्या हुआ. उसने यह भी कहा कि वह नहीं मानता कि अथुल्या ने आत्महत्या की है.

यह भी पढ़ें: 'मैं एयरपोर्ट से घर नहीं आई, मेरी दोस्त दुबई पहुंच गई', बेंगलुरु की महिला का वीडियो वायरल

'मेरी बेटी आत्महत्या नहीं कर सकती'
 
हालांकि, अथुल्या के पिता ने मौत को पूरी तरह संदिग्ध बताया. उन्होंने कहा, 'मैं नहीं मानता कि मेरी बेटी आत्महत्या कर सकती है. वह अपनी बेटी से बहुत प्यार करती थी. उसकी मौत रहस्यमय है. हमें जानना है कि उसके साथ असल में क्या हुआ. वह (सतीश) एक शराबी है, हमेशा हिंसक रहता है. उसने कई सालों तक उसे प्रताड़ित किया. पहले भी ऐसी घटनाएं हुई थीं और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई थी.'

परिवार ने मीडिया को कुछ वीडियो भी सौंपे हैं जिनमें अथुल्या के शरीर पर चोट के स्पष्ट निशान देखे जा सकते हैं और एक वीडियो में सतीश उसे मारने के लिए प्लास्टिक की स्टूल उठाते हुए दिख रहा है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement