केरल में निपाह वायरस का खतरा बढ़ा, पांच जिलों में 571 लोग Nipah कॉन्टेक्ट लिस्ट में शामिल किए गए

केरल में निपाह वायरस को लेकर 571 लोग कॉन्टेक्ट लिस्ट में शामिल किए गए हैं. मलप्पुरम, पलक्कड़ और कोझिकोड जिलों में सबसे अधिक मामले हैं. हाई रिस्क कैटगरी में शामिल 27 लोग ऑब्जर्वेशन में रखे गए हैं. स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने एक हाई लेवल मीटिंग में हालात की समीक्षा की.

Advertisement
निपाह वायरस को लेकर केरल की स्वास्थ्य मंत्री ने निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. (File Photo: PTI) निपाह वायरस को लेकर केरल की स्वास्थ्य मंत्री ने निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. (File Photo: PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 10:16 AM IST

केरल में निपाह वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने सतर्कता बढ़ा दी है. राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने बताया कि विभिन्न जिलों में कुल 571 लोग निपाह कॉन्टेक्ट लिस्ट में शामिल किए गए हैं. निपाह वायरस के खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने एक हाई लेवल मीटिंग की, जिसमें उन्होंने इसकी सख्त निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं.

Advertisement

स्वास्थ्य मंत्री के मुताबिक, मलप्पुरम जिले में 62 लोग, पलक्कड़ में 418, कोझिकोड में 89, और एर्नाकुलम और त्रिशूर में एक-एक लोग इस कॉन्टेक्ट लिस्ट में शामिल किए गए हैं. इनमें से मलप्पुरम में 13 लोगों का आइसोलेशन में इलाज चल रहा है.

यह भी पढ़ें: केरल में Nipah virus से मौत... जान लीजिए ये वायरस कितना खतरनाक, लक्षण और इलाज क्या है

निपाह वायरस को लेकर आइसोलेशन लिस्ट से निकाले गए कई लोग

राहत की बात यह है कि संक्रमण की आशंका के चलते आइसोलेशन में रखे गए कुछ लोगों को अब लिस्ट से हटा दिया गया है. मलप्पुरम से एक, पलक्कड़ से दो, और कोझिकोड से सात लोग जिन्होंने आइसोलेशन अवधि पूरी कर ली है, उन्हें कॉन्टेक्ट लिस्ट से बाहर कर दिया गया है. इनके अलावा पलक्कड़ में एक शख्स अब भी आइसोलेशन में है.

Advertisement

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, फिलहाल पूरे राज्य में ऑब्जर्वेशन में रखे गए 27 लोग हाई रिस्क कैटगरी में निगरानी में हैं, जबकि 78 लोग हाई रिस्क कैटगरी में शामिल हैं.

स्वास्थ्य मंत्री की हाई लेवल मीटिंग में शामिल हुए बड़े अधिकारी

निपाह वायरस के खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज की अध्यक्षता में एक हाई लेवल मीटिंग की गई, जिसमें पूरे राज्य में इसकी स्थिति पर चर्चा की गई. इस बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के राज्य मिशन निदेशक, स्वास्थ्य विभाग के निदेशक, मेडिकल एजुकेशन विभाग के निदेशक, अतिरिक्त निदेशक, जिला कलेक्टर, जिला मेडिकल अधिकारी, पुलिस अधिकारी, और अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे. 

यह भी पढ़ें: केरल में Nipah के बीच महाराष्ट्र में जीका वायरस के दो मरीज मिले, 75 और 78 साल के बुजुर्ग संक्रमित

बैठक में निपाह वायरस की स्थिति, इलाज की तैयारियों, निगरानी प्रक्रिया और जिला स्तर पर की जा रही कोशिशों की समीक्षा की गई. सरकार ने सभी संबंधित विभागों को मिलकर काम करने और जरूरी संसाधनों को तैयार रखने के निर्देश दिए हैं.

---- समाप्त ----

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement