चीन पर 125 नहीं 145% टैरिफ... ट्रंप प्रशासन ने समझाया कैसे फेंटानिल पर 20% टैरिफ अलग से है

व्हाइट  हाउस ने पुष्टि की कि चीन पर कुल टैरिफ 145 फीसदी है. इसमें फेंटानिल की तस्करी में चीन की कथित भूमिका की वजह से उस पर अतिरिक्त 20 फीसदी टैरिफ भी लगाया गया है. इस पर चीन ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि हमारे दरवाजे बातचीत के लिए खुले हैं लेकिन दबाव और धमकी से हम डरने वाले नहीं हैं. 

Advertisement
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 10:31 AM IST

टैरिफ को लेकर अमेरिका और चीन के संबंध बेहद तनावपूर्ण हो गए हैं. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका में चीन से इंपोर्ट किए जाने वाले सामान पर टैरिफ बढ़ाकर 145 फीसदी कर दिया है. इस 145 फीसदी टैरिफ में फेंटानिल सप्लाई को लेकर चीन पर लगाया गया अतिरिक्त 20 फीसदी टैरिफ भी शामिल है. 

व्हाइट  हाउस ने पुष्टि की कि चीन पर कुल टैरिफ 145 फीसदी है. इसमें फेंटानिल की तस्करी में चीन की कथित भूमिका की वजह से उस पर अतिरिक्त 20 फीसदी टैरिफ भी लगाया गया है. इस पर चीन ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि हमारे दरवाजे बातचीत के लिए खुले हैं लेकिन दबाव और धमकी से हम डरने वाले नहीं हैं. 

Advertisement

ट्रंप ने बुधवार को अमेरिका में चीन के उत्पादों पर 125 फीसदी टैरिफ लगाए जाने का ऐलान किया था लेकिन व्हाइट हाउस ने बाद में पुष्टि की थी कि चीन पर फेंटानिल को लेकर पहले लगाए गए 20 फीसदी टैरिफ के साथ चीन पर टैरिफ की दर बढ़कर 145 फीसदी हो गई है. 

ट्रंप ने कैबिनेट मीटिंग में टैरिफ नीतियों का बचाव करते हुए कहा कि अमेरिकी इकोनॉमी की स्थिति अच्छी है. जिस तरह से देश चल रहा है, हम उससे बहुत खुश हैं. हम कोशिश कर रहे हैं कि दुनियाभर के देशों के साथ हमारा संबंध सही हो.

बता दें कि फेंटानिल एक शक्तिशाली सिंथेटिक ड्रग है, जिसका इस्तेमाल दर्द निवारक और एनेस्थेटिक के रूप में होता है. मतलब ये वो केमिकल है, जो दिमाग के एक खास हिस्से पर काम करते हुए दर्द को मैनेज करता है. फेंटानिल सिंथेटिक ड्रग है क्योंकि उसे लैब में तैयार किया जाता है. ये मॉर्फिन से 100 गुना ज्यादा स्ट्रॉन्ग जबकि हेरोइन जैसे खतरनाक ड्रग से भी 50 गुना ज्यादा तेज होता है. इससे अंदाज लग सकता है कि फेंटानिल कितना खतरनाक है.

Advertisement

फेंटानिल को लेकर राष्ट्रपति ट्रंप का कहना है कि यह ड्रग्स बहुत बड़ी मात्रा में चीन से बनाई जाती है और वहीं से सप्लाई होती है. इस वजह से चीन से अमेरिका में धड़ल्ले से हो रही इसकी सप्लाई में जिनपिंग सरकार नाकाम रही है.ट्रंप का कहना है कि चीन ने इन रसायनों की तस्करी रोकने के लिए पर्याप्त कदम नहीं उठाए हैं.

बता दें कि अमेरिका के टैरिफ में छूट के फैसले से भारत समेत 75 देशों को फिलहाल राहत मिली है. इन देशों पर नई टैरिफ दरें लागू नहीं होंगी और उन्हें 90 दिनों की छूट दी गई है. इस अवधि में उन पर केवल 10% शुल्क लगेगा. अमेरिकी वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट ने कहा कि जो देश अमेरिका के खिलाफ जवाबी कार्रवाई से बचे हैं, उन्हें इसका इनाम मिलेगा. उन्होंने बताया कि मेक्सिको और कनाडा को 10% टैरिफ स्लैब में शामिल किया गया है, जिससे उन्हें राहत मिलेगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement