'पीएम मोदी ने मेरा ऑफर माना', ट्रंप ने फिर लिया भारत-PAK जंग रुकवाने का क्रेडिट, किया नया दावा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर दावा किया है कि उनके हस्तक्षेप से भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध टला. हेग में नाटो समिट के दौरान उन्होंने कहा कि मोदी को व्यापार और युद्ध के बीच विकल्प दिए थे, जिसके बाद तनाव खत्म हुआ. कांग्रेस नेताओं ने ट्रंप के इस बयान पर प्रधानमंत्री मोदी की आलोचना की है.

Advertisement
डोनाल्ड ट्रंप डोनाल्ड ट्रंप

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 जून 2025,
  • अपडेटेड 12:00 AM IST

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार भारत-पाकिस्तान के बीच जंग टालने का दावा कर रहे हैं. फिर चाहे उनकी मिडिल ईस्ट की यात्रा हो या फिर नाटो समिट के लिए नीदरलैंड की यात्रा - ट्रंप इस दावे के लिए कोई मौका नहीं छोड़ते. फिलहाल वह नाटो शिखर सम्मेलन के लिए नीदरलैंड की राजधानी हेग में थे, जहां एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में फिर से दावा किया कि उनके फोन कॉल से ही दोनों मुल्कों ने शांति स्थापित की.

Advertisement

डोनाल्ड ट्रंप इजरायल और ईरान की जंग रुकवाने को लेकर बात कर रहे थे. उन्होंने हिरोशिमा और नागासाकी का उदाहरण दिया, जहां अमेरिका के परमाणु बम गिराए जाने के बाद शांति कायम हुई थी. तब जापान-अमेरिका के बीच भीषण जंग चल रही थी. ट्रंप के कहने के मुताबिक, अमेरिकी हमले के बाद ही इजरायल-ईरान के बीच भी शांति स्थापित हुई. साथ ही कहा कि उन्हीं की वजह से भारत-पाकिस्तान की जंग टली.

यह भी पढ़ें: 'हिरोशिमा-नागासाकी में भी आई थी शांति...', अमेरिकी हमले और ईरान-इजरायल जंग खत्म होने के पीछे ट्रंप का नया लॉजिक

ट्रंप ने कहा- मोदी को दिए दो ऑप्शन

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, "...सबसे महत्वपूर्ण बात है भारत और पाकिस्तान... मैंने व्यापार पर फोन कॉल की एक सीरीज के साथ इसे समाप्त किया. मैंने कहा कि यदि आप एक दूसरे से लड़ने जा रहे हैं, तो हम कोई व्यापार सौदा नहीं करेंगे. पिछले सप्ताह पाकिस्तान के जनरल मेरे कार्यालय में थे."

Advertisement

ट्रंप ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी मेरे बहुत अच्छे मित्र हैं. वह एक महान सज्जन व्यक्ति हैं, वह एक महान व्यक्ति हैं. मैंने उन्हें समझाया, और मैंने कहा, यदि आप लड़ने जा रहे हैं तो हम व्यापार सौदा नहीं करेंगे. उन्होंने कहा, नहीं, मैं व्यापार सौदा करना चाहता हूं. हमने परमाणु युद्ध रोक दिया..."

यह भी पढ़ें: '...तो डैडी को डांटना पड़ता है', ईरान-इजरायल सीजफायर पर बोले NATO चीफ, ट्रंप ने बताया क्यों दी थी गाली

16वीं बार ट्रंप ने जंग टालने का दावा किया- जयराम रमेश

अमेरिकी राष्ट्रपति के बयान को एक्स पर शेयर करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता जयराम रमेश ने बताया कि 10 मई के बाद से यह 16वीं बार है जब राष्ट्रपति ट्रम्प ने ऐसा (भारत-पाकिस्तान के बीच जंग टालने की बात) कहा है.

कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने एक एक्स पोस्ट में कहा, "चीन से लेकर अमेरिका तक, दुनिया जानती है कि प्रधानमंत्री मोदी की सबसे बड़ी कमजोरी है प्रशंसा, स्वीकृति और मान्यता. बस उनकी थोड़ी सी प्रशंसा करें और मोदी भारत के हितों को कमजोर कर देंगे. चीन को क्लीन चिट दे देंगे और अमेरिका की धमकियों के आगे झुक जाएंगे."

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement