ट्रंप के एक्शन पर चीन का रिएक्शन... अमेरिकी कोयला-LNG और क्रूड ऑयल पर लगाया 15% तक टैरिफ

चीन ने अमेरिकी कोयले और एलएनजी उत्पादों पर 15 फीसदी का टैरिफ लगाया है. इसके साथ ही अमेरिकी कच्चे तेल और अन्य उत्पादों पर 10 फीसदी टैरिफ लगाया गया है.

Advertisement
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 11:52 AM IST

चीन ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ वॉर के बीच पलटवार किया है. अमेरिका पर 10 से 15 फीसदी का टैरिफ लगाया है. चीन के कदम से वैश्विक स्तर पर हलचल तेज हो गई है. 

चीन ने अमेरिकी कोयले और एलएनजी उत्पादों पर 15 फीसदी का टैरिफ लगाया है. इसके साथ ही अमेरिकी कच्चे तेल और अन्य उत्पादों पर 10 फीसदी टैरिफ लगाया गया है.

Advertisement

बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद कनाडा, मेक्सिको और चीन पर टैरिफ लगाने के कार्यकारी आदेश पर साइन किए थे. ये टैरिफ एक फरवरी से लागू हो गए थे. लेकिन विरोध के बाद मेक्सिको और कनाडा पर लगाए गए टैरिफ की अवधि को एक महीना बढ़ा दिया गया था. लेकिन चीन पर टैरिफ जस का तस रखा गया था.

ट्रंप के फैसले पर बिफरा था चीन

ट्रंप सरकार की ओर से टैरिफ लगाए जाने के फैसले पर चीन आगबबूला हो गया था. चीन ने बयान जारी कर कहा था कि हम टैरिफ का विरोध करते हैं. विश्व व्यापार संगठन में हम अमेरिका के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे. अमेरिका गलत तरीका इस्तेमाल कर रहा है. हम अपने हितों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं. 

चीन की सरकार ने कहा था कि ट्रंप ने अपने पहले कार्यकाल में जो टैरिफ लगाया था, उसे बाइडन ने बरकरार रखा था लेकिन अब हम पर 10 फीसदी का अतिरिक्त टैरिफ लगा दिया गया है.

Advertisement

ट्रंप की शर्तों में चीन पर चोट

ट्रंप सरकार ने कनाडा और मेक्सिको को तो 30 दिन की छूट दे दी थी लेकिन चीन को इस तरह की कोई राहत नहीं दी गई थी. ट्रंप ने कनाडा को 30 दिनों की छूट देते हुए कहा था कि वह फेंटानिल की बिक्री पर नकेल कसने के लिए फेंटानिल जार (Fentanyl Czar) नियुक्त करे. मेक्सिको से तुरंत भाव से 10,000 सैन्यकर्मियों को अमेरिका-मेक्सिको बॉर्डर पर तैनात करने को कहा है ताकि वहां से अमेरिकी सीमा में धड़ल्ले से भेजी जा रही फेंटानिल की खेपों को रोका जा सके.

फेंटानिल एक बेहद खतरनाक ड्रग है. फेंटानिल एक अत्यधिक नशीला सिंथेटिक ओपिओइड है, जिसे हेरोइन की तुलना में लगभग 50 गुना और मॉर्फिन की तुलना में 100 गुना ज्यादा शक्तिशाली माना जाता है.

अमेरिका में यह प्रतिबंधित है लेकिन आरोप है कि चीन मेक्सिको और कनाडा के जरिए अमेरिका में धड़ल्ले से इसे बेच रहा है. जिससे हर साल हजारों अमेरिकी नागरिकों की मौत हो रही है. इससे ट्रप खफा है. 

ट्रंप शुरुआत से ही आरोप लगाते आ रहे हैं कि चीन फेंटानिल जैसे खतरनाक ड्रग को अमेरिका में बेच रहा है. इसके लिए वह मेक्सिको और कनाडा के रास्ते अमेरिका में फेंटानिल की खेप भेज रहा है. इस बिक्री से चीन बड़ी रकम कमा रहा है लेकिन अमेरिकी युवक इससे बर्बाद हो रहे हैं.  

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप का असली मकसद टैरिफ लगाना नहीं बल्कि इन टैरिफ की आड़ में चीन को झुकाना है. एक्सपर्ट्स का मानना है कि जिस तरह से मेक्सिको बॉर्डर पर 10 हजार सैनिकों की तैनाती की मांग ट्रंप ने मेक्सिको से मनवा ली है. कनाडा के रास्ते अमेरिका में फेंटानिल की बिक्री को रोकने के लिए फेंटानिल जार को नियुक्त करने की शर्त रखी गई है. उससे साफ है कि ट्रंप चीन पर चोट कर रहे हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement