चीन-अमेरिका में शुरू हो गया तेल का खेल... वेनेजुएला के ऑयल में ट्रंप की दखल ड्रैगन को नहीं बर्दाश्त!

वेनेजुएला के कच्चे तेल को लेकर अमेरिका और चीन के बीच नया विवाद खड़ा हो गया है. चीन ने अमेरिका पर आरोप लगाया है कि वह वेनेजुएला के तेल निर्यात को चीन की बजाय अमेरिका की ओर मोड़ रहा है. यह प्रतिक्रिया अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा 50 मिलियन बैरल वेनेजुएला तेल को रिफाइन और बेचने की योजना के ऐलान के बाद आई है.

Advertisement
चीन का कहना है कि अमेरिका वेनेजुएला के तेल को डाइवर्ट कर रहा है. (File Photo: AFP/AP) चीन का कहना है कि अमेरिका वेनेजुएला के तेल को डाइवर्ट कर रहा है. (File Photo: AFP/AP)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 6:00 PM IST

वेनेजुएला के तेल निर्यात को लेकर अमेरिका और चीन के बीच तनाव गहराता नजर आ रहा है. चीन ने बुधवार को अमेरिका की उस कार्रवाई की कड़ी निंदा की, जिसमें वेनेजुएला के कच्चे तेल को चीन की बजाय अमेरिका की ओर मोड़ा जा रहा है. यह बयान ऐसे समय आया है जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वेनेजुएला से तेल आयात को लेकर एक नई योजना का खुलासा किया है.

Advertisement

ट्रंप ने मंगलवार को कहा था कि अमेरिका ने वेनेजुएला से करीब 2 अरब डॉलर मूल्य के कच्चे तेल के आयात के लिए एक समझौता किया है. इस योजना के तहत अमेरिका उन 50 मिलियन बैरल वेनेजुएला तेल को रिफाइन और बेचने की तैयारी कर रहा है, जो अमेरिकी प्रतिबंधों और नाकेबंदी के चलते लंबे समय से देश में फंसा हुआ था. माना जा रहा है कि इस समझौते के शुरुआती चरण में वे तेल खेपें भी शामिल हो सकती हैं, जो पहले चीन के लिए निर्धारित थीं.

यह भी पढ़ें: 'वेनेजुएला के साथ हमारे अच्छे संबंध...', मादुरो को कैद करने के ट्रंप के फैसले पर बोले जयशंकर

चीन ने इस कदम को अपने हितों के खिलाफ बताते हुए कड़ा विरोध दर्ज कराया है. चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने नियमित प्रेस ब्रीफिंग में कहा, "मैं इस बात पर जोर देना चाहती हूं कि वेनेजुएला में चीन और अन्य देशों के वैध अधिकारों और हितों की रक्षा की जानी चाहिए."

Advertisement

अमेरिका की व्यापारिक नियमों के खिलाफ

चीनी प्रवक्ता ने आगे कहा, "चीन और वेनेजुएला के बीच सहयोग संप्रभु देशों के बीच का सहयोग है और यह अंतरराष्ट्रीय कानून और दोनों देशों के घरेलू कानूनों के तहत संरक्षित है." चीन का कहना है कि अमेरिका की यह कार्रवाई न सिर्फ व्यापारिक नियमों के खिलाफ है, बल्कि तीसरे देशों के वैध समझौतों में भी दखल है.

यह भी पढ़ें: वेनेजुएला के पास रूस ने तैनात की पनडुब्बी-युद्धपोत, क्या अमेरिका से सीधी जंग की है तैयारी

चीन-अमेरिका संबंधों में नया तनाव पैदा हो सकते हैं!

विशेषज्ञों के मुताबिक, अमेरिका द्वारा वेनेजुएला का तेल आयात करने से वैश्विक तेल बाजार में आपूर्ति बढ़ सकती है, क्योंकि अमेरिका दुनिया का सबसे बड़ा तेल उपभोक्ता है. हालांकि, इस फैसले से चीन-अमेरिका संबंधों में नया तनाव पैदा होने की आशंका जताई जा रही है, खासकर ऐसे समय में जब दोनों देशों के बीच पहले से ही व्यापार और रणनीतिक मुद्दों पर मतभेद मौजूद हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement