अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव का काउंटडाउन शुरू हो गया है. चार नवंबर को डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस की किस्मत का फैसला हो जाएगा. इस बीच एक किताब ने अमेरिकी सियासत को हिलाकर रख दिया है.
अमेरिका के वरिष्ठ पत्रकार बॉब वुडवर्ड (Bob Woodward) की किताब War में कई सनसनीखेज खुलासे किए गए हैं, जिससे राष्ट्रपति बाइडेन से लेकर कमला हैरिस, डोनाल्ड ट्रंप और व्लादिमीर पुतिन को लेकर कई तरह के कयास लगने शुरू हो गए हैं.
न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, इस किताब में दावा किया गया है कि राष्ट्रपति पद से हटने के बाद भी डोनाल्ड ट्रंप रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के संपर्क में बने हुए थे और ट्रंप रिपब्लिकन्स पर लगातार दबाव बना रहे थे कि यूक्रेन को दी जा रही मदद रोक देनी चाहिए.
वुडवर्ड ने अपनी किताब में दावा किया है कि साल 2024 की शुरुआत से ही ट्रंप फ्लोरिडा स्थित अपने आवास मार-ए-लागो में जब भी पुतिन को फोन करते हैं तो अपने सहयोगी को वहां से जाने को कह देते हैं. किताब में इस सहयोगी के हवाले से बताया गया है कि 2020 में राष्ट्रपति पद छोड़ने के बाद से ट्रंप और पुतिन के बीच कई बार बात हुई है.
जब ट्रंप ने पुतिन को भेजा था सीक्रेट गिफ्ट
किताब में दावा किया गया है कि राष्ट्रपति पद पर रहते हुए 2020 में कोरोना के दौरान ट्रंप ने निजी उपयोग के लिए पुतिन को कोविड टेस्ट किट भेजी थी. पुतिन ने ट्रंप से कहा था कि वह इस बारे में किसी को भी नहीं बताए क्योंकि इससे खुद ट्रंप की छवि को नुकसान पहुंच सकता है.
किताब में दावा किया गया है कि पुतिन ने ट्रंप से कहा था कि मैं नहीं चाहता कि आप इसके बारे में किसी को बताएं क्योंकि इससे लोग आप पर गुस्सा होंगे.
ट्रंप की प्रचार टीम ने किताब में वुडवर्ड की किए गए दावों को खारिज करते हुए कहा है कि बॉब वुडवर्ड की ओर से इस तरह से गढ़ी गई कहानियों में कोई सच्चाई नहीं है. यह दरअसल मानसिक रूप से अस्थिर शख्स का काम है. हालांकि, इस बयान में यह नहीं कहा गया कि क्या राष्ट्रपति पद छोड़ने के बाद ट्रंप ने पुतिन से बात की थी या नहीं.
बुराई का प्रतीक है नेतन्याहू!
इस किताब में यूक्रेन पर रूस के हमले को लेकर बाइडेन सरकार की तैयारियों की जानकारी भी दी गई है. किताब में कहा गया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पुतिन और अन्य वैश्विक नेताओं को लेकर काफी आपत्तिजनक टिप्पणी की थी.
वुडवर्ड ने किताब में दावा किया है कि अमेरिकी सरकार को पहले ही खुफिया जानकारी मिल गई थी कि रूस, यू्क्रेन पर हमला करने जा रहा है. शुरुआत में बाइडेन और उनके सलाहकार इस खतरे के स्तर को भांप नहीं पाए. लेकिन बाद में बाइडेन ने पुतिन को याद दिलाया कि परमाणु युद्ध संभव नहीं है.
किताब में बाइडेन और पुतिन के बीच की बातचीत का भी जिक्र किया गया है, जिसमें दोनों के बीच लगातार बढ़ रही परमाणु युद्ध की धमकी के मुद्दे पर बात की गई. किताब में ट्रंप औप पुतिन की सीक्रेट बातचीत की भी उल्लेख है.
जब नेतन्याहू पर बरसे थे बाइडेन
गाजा पर इजरायली हमले तेज होने पर 2024 की शुरुआत में बाइडेन ने अपने सहयोगियों से निजी तौर पर नेतन्याहू को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. बाइडेन ने कहा था कि नेतन्याहू एक बुरा शख्स है.यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद भी बाइडेन ने पुतिन को लेकर काफी आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था. बाइडेन ने कहा था कि पुतिन बुरा शख्स है. वह बुराई का प्रतीक है.
aajtak.in