ढाका पहुंचने वाले हैं खालिदा जिया के बेटे तारिक रहमान, सिक्योरिटी टाइट... PM पद के लिए लड़ेंगे चुनाव

बांग्लादेश की सबसे बड़ी पार्टी BNP के कार्यकारी अध्यक्ष तारिक रहमान बोगुरा 6 सीट से आम चुनाव में हिस्सा लेंगे. ढाका में उनके स्वागत के लिए भव्य तैयारियां की जा रही हैं. राजनीतिक अस्थिरता के बीच रहमान की चुनौती कट्टरपंथ पर लगाम, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा और अर्थव्यवस्था को मजबूत करना होगी.

Advertisement
तारिक रहमान 25 दिसंबर की दोपहर ढाका पहुंचेंगे. (File Photo) तारिक रहमान 25 दिसंबर की दोपहर ढाका पहुंचेंगे. (File Photo)

आशुतोष मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 24 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 2:05 PM IST

बांग्लादेश में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. BNP के कार्यकारी अध्यक्ष तारिक़ रहमान आम चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुके हैं और वे बोगुरा 6 सीट से अपने नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. बोगुरा वही इलाक़ा है जहां उनका पुराना घर है और उनका जन्म भी यहीं हुआ. इस सीट से पहले उनके परिवार की वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रधानमंत्री ख़ालिदा जिया भी चुनाव लड़ चुकी हैं.

Advertisement

तारिक़ रहमान के आगमन को लेकर पूरे देश में भव्य तैयारियां की जा रही हैं. ढाका पहुंचने वाले रास्ते 25 दिसंबर की दोपहर से 26 दिसंबर शाम तक बंद रहेंगे. एयरपोर्ट के पास 300 फीट के इलाके में रहमान जनसंपर्क संबोधन देंगे. इनके अलावा, वे 26 दिसंबर को बोगुरा में अपने पिता की कब्र पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे और उसी दिन अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे.

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश लौट रहे खालिदा जिया के बेटे तारिक रहमान... VVIP सुरक्षा, नया वोटर ID और चुनाव की तैयारी

BNP के लाखों कार्यकर्ता और नेता बांग्लादेश के अलग-अलग हिस्सों से ढाका पहुंचेंगे. साथ ही, 25 दिसंबर को बांग्लादेश में नए वोटर कार्ड भी वितरित किए जाएंगे. राजनीतिक अस्थिरता के दौर में BNP फिलहाल देश की सबसे बड़ी पार्टी बनी हुई है और रहमान इस चुनाव में पार्टी का नेतृत्व करेंगे.

Advertisement

तारिक रहमान के सामने कई चुनौतियां

तारिक रहमान को कई चुनौतियों का सामना करना होगा. इनमें कट्टरपंथियों पर लगाम लगाना, मॉब वायलेंस को रोकना, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना, अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाना और भारत जैसे पड़ोसी देशों के साथ रिश्तों को मज़बूत करना शामिल है.

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश में चुनाव से पहले राजनीतिक हलचल तेज, 25 दिसंबर को ढाका पहुंचेंगे खालिदा जिया के बेटे तारिक रहमान

25 दिसंबर की दोपहर ढाका पहुंचेंगे तारिक रहमान

तारिक़ रहमान के आगमन की तैयारियों के बीच पूरा शहर उनके पोस्टरों और तस्वीरों से सज गया है. 25 दिसंबर की दोपहर को उनका परिवार ढाका अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचेगा. जनसंपर्क के बाद वे अपनी मां और पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया से अस्पताल में मिलेंगे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement