राशन पहुंचा रहे थे पाकिस्तानी सैनिक... बलूच विद्रोहियों ने कर दिया हमला, मारे गए तीन जवान

बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने कलात और केच जिलों में पाकिस्तानी सेना पर दो आईईडी हमलों की जिम्मेदारी ली. इन धमाकों में तीन सैनिक मारे गए और दो घायल हुए. बीएलए प्रवक्ता ने कहा कि दोनों हमले संगठन के लड़ाकों ने किए.

Advertisement
बीएलए के आईईडी धमाकों में हताहत पाक सैनिक (File Photo: ITG) बीएलए के आईईडी धमाकों में हताहत पाक सैनिक (File Photo: ITG)

सुबोध कुमार

  • नई दिल्ली,
  • 27 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 8:27 AM IST

बलूचिस्तान प्रांत में एक बार फिर से पाकिस्तानी सैनिकों पर हमला हुआ है. बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) ने दावा किया है कि उसने कलात और केच जिलों में पाकिस्तानी सेना पर दो बड़े आईईडी धमाके किए हैं. इन हमलों में तीन सैनिक मारे गए और कई घायल हुए हैं.

BLA के अनुसार, पहला हमला कलात जिले के ग्रेप इलाके में हुआ. जब पाकिस्तानी सैनिक अपने आगे के ठिकानों पर सामान और राशन पहुंचा रहे थे, तभी उनके काफिले पर रिमोट से कंट्रोल बम से हमला किया गया. धमाका इतना जोरदार था कि मौके पर ही दो सैनिकों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया.

Advertisement

दूसरा हमला केच जिले के गोरकोप इलाके में हुआ. वहां पाकिस्तानी सेना की बम डिफ्यूज़ यूनिट सड़क मार्ग साफ कर रही थी ताकि सैन्य काफिले आराम से गुजर सकें. इसी दौरान बीएलए ने उन पर हमला कर दिया, जिसमें एक सैनिक की मौत हो गई और एक जवान गंभीर रूप से जख्मी हो गया.

यह भी पढ़ें: फर्जी में गढ़ लिया 'फितना-अल-हिन्दुस्तान' का नैरेटिव, बागी बलोचों और TTP के खिलाफ पस्त हो गया है PAK!

बीएलए ने ली दोनों धमाकों की जिम्मेदारी

बीएलए के प्रवक्ता जियंद बलोच ने जारी बयान में कहा कि हमले संगठन के लड़ाकों ने किए हैं. बयान में कहा गया कि ये कार्रवाई पाकिस्तान की “कब्जे की नीतियों” के खिलाफ की गई है. बीएलए पिछले कई सालों से बलूचिस्तान में पाकिस्तानी सेना और सरकारी ठिकानों पर हमले करता रहा है और खुद को बलूच स्वतंत्रता आंदोलन का हिस्सा बताता है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement