Russia Ukraine War: 24 घंटे में 56 हमले... रूस ने एक ही दिन में खारकीव में की ताबड़तोड़ स्ट्राइक

Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन की जंग में अभी तक यूक्रेन को बड़ा नुकसान हुआ है. क्योंकि इस देश के कई शहर अब तबाह हो चुके हैं. लेकिन रूस थमने का नाम नहीं ले रहा है. 22 अप्रैल को भी रूस ने यूक्रेन पर ताबड़तोड़ हमले किए.

Advertisement
रूस ने यूक्रेन में एक दिन में 56 एयर स्ट्राइक की (सांकेतिक तस्वीर) रूस ने यूक्रेन में एक दिन में 56 एयर स्ट्राइक की (सांकेतिक तस्वीर)

aajtak.in

  • कीव,
  • 23 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 9:22 AM IST
  • युद्ध में 71 फीसदी तबाह हो चुका है इरपिन
  • खारकीव को लगातार टारगेट कर रहा है रूस

Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच जंग जारी है. रूस की सेना ने वॉर के दौरान यूक्रेन में भीषण तबाही मचाई है. कई शहर तबाह कर दिए हैं. यूएन के प्रवक्ता एरी कानेको ने कहा कि मार्च का महीन खत्म होने तक यूक्रेन के होरेनका शहर करीब 77 प्रतिशत, इरपिन 71 प्रतिशत और होस्टोमेल 58 फीसदी तबाह हो चुका है. इसके बावजूद रूसी सेना हमले कर रही है. बता दें कि 22 अप्रैल (शुक्रवार) को रूस ने खारकीव में एक के बाद एक 56 हमले किए.

Advertisement

ये दावा किया यूक्रेन की सेना ने

खारकीव क्षेत्रीय सैन्य प्रशासन के मुताबिक रूस के हमले में 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 19 लोग घायल हो गए.  वहीं, यूक्रेन की ओर से दावा किया गया है कि 22 अप्रैल को डोनबास में यूक्रेनी सेना ने करीब 50 रूसी उपकरण तबाह कर दिए. इसमें 9 टैंक, 3 आर्टिलरी सिस्टम, 18 यूनिट बख्तरबंद वाहन, एक बख्तरबंद लड़ाकू वाहन, 13 यूनिट व्हीकल और एक टैंकर आदि शामिल हैं. इसके साथ ही यूक्रेन ने कहा कि यूक्रेनी सुरक्षाबलों ने डोनबास में 8 रूसी हमलों को असफल कर दिया.

यूक्रेन में कहां कितनी तबाही

संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता एरी कानेको ने कहा कि रूसी हमलों में यूक्रेन को भारी नुकसान पहुंचा है. हाल ही में एक सैटेलाइट इमेज जारी की गई हैं. इसमें कीव और आसपास के इलाकों में बड़े पैमाने पर तबाही की तस्वीरें नजर आ रही हैं. इसके साथ ही इरपिन 71 फीसदी, होस्टोमेल 58 फीसदी और होरेनका शहर करीब 77 फीसदी तबाह हो चुका है.

Advertisement

क्या बोले राष्ट्रपति जेलेंस्की

हमले के बाद राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने कहा कि मित्र राष्ट्रों ने 'आखिरकार' वह हथियार उपलब्ध करा दिए हैं, जो कि यूक्रेन ने मांगे थे. ज़ेलेंस्की ने सहयोगी देशों को धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने यूक्रेन की बात को सुना और हथियार मुहैयार कराए. उन्होंने कहा कि इन हथियारों से हजारों बेगुनाह लोगों की जान बच सकेगी. साथ ही कहा कि रूस जल्द ही यूक्रेन छोड़ने के लिए मजबूर होगा. दुनिया देखेगी कि ये दिन जल्द आएगा.

कनाडा ने क्या मदद की

एजेंसी के मुताबिक कनाडा ने यूक्रेन को 4 हॉवित्जर भेजे हैं. रक्षा विभाग के सूत्रों के अनुसार कनाडा ने 4 नए M-777 हॉवित्जर यूक्रेन को रूस के हमलों से निपटने में मदद करने के लिए भेजे हैं. इससे पहले कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि कनाडा यूक्रेन को भारी संख्या में तोप भेजने की प्लानिंग भी कर रहा है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement