अब फ्रांस पर भड़के नेतन्याहू! लेबनान में फ्रेंच कंपनी पर इजरायली आर्मी ने की बमबारी

इजरायल ने लेबनान की राजधानी बेरूत में एक फ्रांसीसी मल्टीनेशनल कंपी टोटलएनर्जीज गैस स्टेशन को निशाना बनाया है. इजरायल की ओर से ये हमला ऐसे समय में किया गया है जब फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और नेतन्याहू के बीच जुबानी जंग चल रही है.

Advertisement
इजरायल ने लेबनान में फ्रांसीसी कंपनी पर बरसाए बम (सांकेतिक तस्वीर) इजरायल ने लेबनान में फ्रांसीसी कंपनी पर बरसाए बम (सांकेतिक तस्वीर)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 10:07 AM IST

इजरायल ने लेबनान की राजधानी बेरूत में एक फ्रांसीसी मल्टीनेशनल कंपी टोटलएनर्जीज गैस स्टेशन को निशाना बनाया है. इजरायल की ओर से ये हमला ऐसे समय में किया गया है जब फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और नेतन्याहू के बीच जुबानी जंग चल रही है.

इजरायल ने किया हवाई हमला

रिपोर्ट के अनुसार, बेरूत के दक्षिणी उपनगर में फ्रांसीसी कंपनी TotalEnergies पर इजरायल ने हवाई हमला किया है. जानकारी के अनुसार, इस हमले के बाद स्टेशन पर बड़े पैमाने पर आग लग गई. हालांकि, किसी के हताहत होने की जानकारी सामने नहीं आई है.

Advertisement

नेतन्याहू और मैक्रों के बीच क्या है विवाद

हाल ही में इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि "सभी सभ्य देशों" को इजरायल के साथ मजबूती से खड़ा होना चाहिए, क्योंकि वह ईरान के नेतृत्व वाली "बर्बर ताकतों से लड़ रहा है.", उन्होंने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के इजरायल पर हथियार प्रतिबंध लगाने के आह्वान को "शर्मनाक" बताया.

यह भी पढ़ें: 'उन्हें शर्म आनी चाहिए...' फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों के बयान से भड़के नेतन्याहू, बोले- उनकी मदद के बगैर भी जीतेंगे

फ्रांस ने लगाए हैं ये प्रतिबंध

शनिवार को एक वीडियो संदेश जारी करते हुए प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने इसे शर्मनाक बताते हुए कहा कि "आतंक की धुरी एक साथ खड़ी है, लेकिन जो देश कथित तौर पर इस आतंकी धुरी का विरोध करते हैं, वे इजरायल पर हथियार प्रतिबंध लगाने का आह्वान कर रहे हैं." नेतन्याहू के इस बयान के तुंरत बाद ही मैक्रों के ऑफिस ने बयान जारी करते हुए सफाई दी और कहा कि फ्रांस इजरायल का पक्का दोस्त है और वह इजराइल की सुरक्षा का समर्थन करता है. साथ ही कहा कि अगर ईरान या उसके समर्थक इजरायल पर हमला करते हैं, तो फ्रांस हमेशा इजरायल के साथ खड़ा रहेगा.

Advertisement

भड़के नेतन्याहू बोले- उन्हें शर्म आनी चाहिए 

नेतन्याहू ने कहा, "ऐसे समय में जब इजरायल ईरान के नेतृत्व वाली बर्बर ताकतों से लड़ रहा है, सभी सभ्य देशों को इजरायल के साथ मजबूती से खड़ा होना चाहिए. फिर भी राष्ट्रपति मैक्रों और कुछ अन्य पश्चिमी नेता अब इजरायल को हथियार देने पर प्रतिबंध लगाने की मांग कर रहे हैं. उन्हें शर्म आनी चाहिए. क्या ईरान हिज्बुल्लाह, हूती, हमास और उसके अन्य सहयोगियों पर हथियार प्रतिबंध लगा रहा है? बिल्कुल नहीं. आतंक की धुरी एक साथ खड़ी है, लेकिन जो देश कथित तौर पर इस आतंकी धुरी का विरोध करते हैं, वे इजरायल पर हथियार प्रतिबंध लगाने की मांग कर रहे हैं. यह कितनी शर्मनाक बात है."

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement