'ईरान में नए लीडरशिप की जरूरत', खामेनेई के बयान के बाद ट्रंप की खुली धमकी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई के दशकों पुराने शासन को खत्म करने की खुली मांग की है. खामेनेई द्वारा अमेरिका पर हिंसा भड़काने के आरोपों के बाद दोनों देशों के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है.

Advertisement
ईरानी नेता खामेनेई ने ट्रंप को 'क्रिमिनल' बताया था. (Photo- ITG) ईरानी नेता खामेनेई ने ट्रंप को 'क्रिमिनल' बताया था. (Photo- ITG)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 7:02 AM IST

अमेरिका और ईरान के बीच तनाव एक बार फिर खुलकर सामने आ गया है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई के शासन को समाप्त करने की खुली वकालत करते हुए कहा कि अब ईरान में नई लीडरशिप की जरूरत है. यह बयान ऐसे समय आया है, जब खामेनेई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ट्रंप पर ईरान में हिंसक अशांति भड़काने का आरोप लगाया था.

Advertisement

पोलिटिको से बातचीत में ट्रंप ने कहा, "अब समय आ गया है कि ईरान के लिए नई लीडरशिप के बारे में सोचा जाए." उन्होंने खामेनेई के उन बयानों पर प्रतिक्रिया दी, जिनमें ईरानी सर्वोच्च नेता ने हालिया विरोध प्रदर्शनों के दौरान हुई हिंसा और मौतों के लिए अमेरिका को जिम्मेदार ठहराया था. खामेनेई ने अपने पोस्ट में अमेरिका और इजरायल पर आरोप लगाया कि दोनों देशों से जुड़े समूहों ने आगजनी, सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान और जानबूझकर अराजकता फैलाने का काम किया.

यह भी पढ़ें: 'आजादी, सत्ता परिवर्तन नहीं...', प्रोटेस्ट पर बोलीं गजेल शर्माहद, पिता को ईरान सरकार ने दी थी फांसी

ईरान में 28 दिसंबर 2025 से आर्थिक बदहाली के खिलाफ शुरू हुए विरोध प्रदर्शन धीरे-धीरे इस्लामिक रिपब्लिक में धार्मिक शासन को खत्म करने की मांग में बदल गए. मानवाधिकार संगठनों का दावा है कि बीते तीन हफ्तों में हजारों प्रदर्शनकारियों की मौत हुई है. इसको लेकर ट्रंप पहले ही ईरान को चेतावनी दे चुके हैं कि अगर प्रदर्शनकारियों को फांसी दी गई तो अमेरिका "बहुत कड़ा कदम" उठा सकता है.

Advertisement

हालांकि शुक्रवार को ट्रंप ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में यह भी कहा था कि ईरानी नेतृत्व ने सामूहिक फांसी की योजना रोक दी है, जबकि ईरान ने ऐसे किसी इरादे से इनकार किया.

यह भी पढ़ें: 'IRGC फोर्स की जानकारी दो और ईनाम पाओ', अमेरिका का ईरान की जनता का खुला ऑफर

खामेनेई के आरोपों पर पलटवार करते हुए ट्रंप ने कहा कि ईरान का नेतृत्व डर और हिंसा के सहारे शासन कर रहा है. उन्होंने कहा, "एक नेता के तौर पर वह अपने ही देश को तबाह कर रहे हैं और सत्ता में बने रहने के लिए हजारों लोगों को मार रहे हैं." ट्रंप ने खामेनेई को व्यक्तिगत तौर पर भी निशाने पर लेते हुए उन्हें शासन के अयोग्य बताया और कहा कि नेतृत्व सम्मान से चलता है, डर और मौत से नहीं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement