Ukraine: निष्क्रिय क्लस्टर बम घर ले आया 12 साल का बच्चा, फटने से मौत

Russia Ukraine War: यूक्रेन का दावा है कि रूसी सेना ने सिनेलनिकोव जिले (Synelnikove District) में क्लस्टर बम से अटैक किया. यहां से एक निष्क्रिय बम 12 साल का बच्चा उठाकर अपने घर ले गया. बच्चे के घर पर वह बम फट गया, जिसमें उसकी मौत हो गई.

Advertisement
यूक्रेन की राजधानी कीव के नजदीक बर्बाद हो चुके रूसी टैंक की फोटो खींचता यूक्रेन का नागरिक. यूक्रेन की राजधानी कीव के नजदीक बर्बाद हो चुके रूसी टैंक की फोटो खींचता यूक्रेन का नागरिक.

aajtak.in

  • कीव,
  • 09 मई 2022,
  • अपडेटेड 8:20 AM IST
  • जंग के दौरान क्ल्स्टर बम का इस्तेमाल प्रतिबंधित है
  • रूस और यूक्रेन दोनों ने ही इस समझौते पर नहीं किए हैं हस्ताक्षर

Russia Ukraine War: रूस- यूक्रेन जंग में अब प्रतिबंधित हथियारों का इस्तेमाल होने का दावा भी किया जा रहा है. यूक्रेन ने दावा किया है कि रूस ने प्रतिबंधित क्लस्टर बम का इस्तेमाल किया है. इससे 12 साल के एक बच्चे की मौत हो गई है. ताजा मामला दक्षिणी यूक्रेन के निप्रॉपेट्रोस ओब्लास्ट (Dnipropetrovsk Oblast) में सामने आया है.

निप्रॉपेट्रोस ओब्लास्ट के गवर्नर वैलेंटाइन रेज्निचेंको (Valentyn Reznychenko) के मुताबिक रूसी सेना ने सिनेलनिकोव जिले (Synelnikove District) में क्लस्टर बम से अटैक किया. हमले के बाद कुछ बम निष्क्रिय पड़े थे. जिन्हें 12 साल का बच्चा उठाकर अपने घर ले गया. बच्चे के घर पर वह बम फट गया, जिसमें उसकी मौत हो गई.

Advertisement

इस हादसे के बाद गवर्नर वैलेंटाइन ने सोशल मीडिया पर लिखा कि इन बमों का इस्तेमाल करके रूस विश्वासघात कर रहा है. बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय समझौते के मुताबिक जंग के दौरान क्लस्टर बम का इस्तेमाल प्रतिबंधित है. लेकिन अब तक रूस और यूक्रेन दोनों देशों ने ही इस समझौते पर हस्ताक्षर नहीं किया है.

क्ल्स्टर बम क्यों हैं खतरनाक?

इसे बेहद खतरनाक इसलिए माना जाता है क्योंकि इसमें एक मुख्य बम से कई छोटे-छोटे बम निकलते हैं. ये तय किए गए लक्ष्य के आसपास ही नुकसान पहुंचाते हैं. इन बमों से आम लोगों को नुकसान पहुंचने का खतरा सबसे ज्यादा बढ़ जाता है. दरअसल, मुख्य बम के फटने के बाद उससे गिरने वाले छोटे-छोटे बम आसपास बिखर जाते हैं और काफी लंबे समय बिना विस्फोट हुए जमीन पर पड़े रहते हैं. युद्ध खत्म होने या माहौल शांत होने पर यदि कोई इनके संपर्क में आता है तो यह कभी भी फट सकते हैं.

Advertisement

आज विजय दिवस मनाएगा रूस

यूक्रेन से जंग के बीच रूस आज (9 मई) को विजय दिवस मनाएगा. इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की पत्नी जिल बाइडेन और कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो रविवार को अचानक यूक्रेन पहुंचे. अमेरिकी फर्स्ट लेडी जिल ने यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की की पत्नी ओलेना जेलेंस्की से मुलाकात की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement