जादवपुर यूनिवर्सिटी में हिजाब पर विवाद, दीक्षांत समारोह के दौरान छात्रों का प्रदर्शन

जादवपुर यूनिवर्सिटी में एक छात्रा से परीक्षा के दौरान हिजाब हटाने की मांग पर विवाद बढ़ा. छात्रा ने भेदभाव का आरोप लगाया और मानसिक पीड़ा की बात कही. दीक्षांत समारोह में छात्रों ने विरोध किया. अब प्रशासन और छात्र संघ बैठक करेंगे.

Advertisement
जादवपुर यूनिवर्सिटी में हिजाब पर विवाद के बाद छात्र-संघ और प्रशासन की होगी मीटिंग (File Photo: ITG) जादवपुर यूनिवर्सिटी में हिजाब पर विवाद के बाद छात्र-संघ और प्रशासन की होगी मीटिंग (File Photo: ITG)

तपस सेनगुप्ता

  • कोलकाता,
  • 26 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 5:39 AM IST

कोलकाता की जादवपुर यूनिवर्सिटी के सालाना दीक्षांत समारोह में छात्रों ने हिजाब से जुड़ी एक घटना को लेकर सार्वजनिक विरोध प्रदर्शन किया. यह विवाद पिछले सोमवार को यूजी थर्ड इयर अंग्रेजी के एग्जाम के वक्त एक छात्रा को सुरक्षा जांच के नाम पर हिजाब हटाने के लिए कहने के बाद शुरू हुआ. इनविजिलेटर ने छात्रा को हेडफ़ोन की जांच के लिए टोका था. 

Advertisement

छात्रा ने इस व्यवहार को भेदभावपूर्ण बताया है क्योंकि उससे उसकी व्यक्तिगत पसंद पर भी सवाल किए गए. 

सुरक्षा और धार्मिक भावनाओं के बीच संतुलन को लेकर यूनिवर्सिटी प्रशासन और छात्र संघ शुक्रवार को एक हाई-लेवल मीटिंग करेंगे. 

एग्जाम के दौरान घटना क्या हुई थी?

पीड़ित छात्रा के मुताबिक, वह सोमवार को अपनी यूजी थर्ड इयर की अंग्रेजी की परीक्षा देने गई थी. इसी दौरान इनविजिलेटर ने उसे अचानक रोका. इनविजिलेटर ने संदेह जताया कि छात्रा ने हिजाब के नीचे कोई वायरलेस हेडफ़ोन या इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस छिपाया हो सकता है. छात्रा को यह साबित करने के लिए अपना हेडस्कार्फ़ थोड़ा हटाने के लिए कहा गया. छात्रा ने इस घटना को अपमानजनक बताया है क्योंकि उसे अचानक अपनी परीक्षा बीच में छोड़नी पड़ी.

छात्रा ने बयां किया अपना दर्द

छात्रा ने इंडिया टुडे को बताया कि उसने यूनिवर्सिटी की दीवारों के बाहर कई बार भेदभाव का सामना किया है. हालांकि, उसे हमेशा जादवपुर यूनिवर्सिटी के अंदर सुरक्षित महसूस होता था. छात्रा का कहना है कि सोमवार की घटना के बाद सुरक्षा की वह भावना पूरी तरह खत्म हो गई है. उसने आरोप लगाया कि इनविजिलेटर ने बिना किसी ठोस आधार के उसे सबके सामने टोका, जिससे उसकी एकाग्रता भंग हुई और उसे मानसिक परेशानी झेलनी पड़ी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: जादवपुर यूनिवर्सिटी में माओवादी नेताओं के लगे पोस्टर, विरोध में उतरे छात्र संगठन

व्यक्तिगत पसंद पर उठाए गए सवाल

छात्रा का आरोप है कि तलाशी के दौरान इनविजिलेटर ने उसके पहनावे और व्यक्तिगत पसंद पर भी टिप्पणी की. उससे पूछा गया कि क्या वह गर्मियों के महीनों में भी हिजाब पहनती है. इस तरह के सवालों ने छात्रा को असहज कर दिया. छात्रा के एक सहपाठी ने जब इस व्यवहार पर आपत्ति जताई, तब जाकर स्थिति में बदलाव आया. छात्रा का मानना है कि सुरक्षा जांच के नाम पर उसकी धार्मिक मान्यताओं को निशाना बनाया गया.

कमरे में ले जाकर ली गई तलाशी

विवाद बढ़ने के बाद छात्रा को एक अलग कमरे में ले जाया गया. वहां एक महिला स्कॉलर और विभाग प्रमुख (Head of Department) की मौजूदगी में उसकी तलाशी ली गई. जांच के दौरान छात्रा के पास से कोई भी मोबाइल, हेडफ़ोन या अन्य प्रतिबंधित इलेक्ट्रॉनिक सामग्री नहीं मिली. छात्रा ने सवाल उठाया है कि जब वह निर्दोष थी, तो उसे इस तरह की प्रक्रिया से क्यों गुजरना पड़ा और उस पर संदेह क्यों किया गया.

यह भी पढ़ें: 'इफ्तार मना सकते हैं तो रामनवमी क्यों नहीं?' जादवपुर यूनिवर्सिटी के छात्रों का ममता सरकार से सवाल

Advertisement

दीक्षांत समारोह में छात्रों का कड़ा विरोध

इस घटना की गूंज यूनिवर्सिटी के सालाना दीक्षांत समारोह में भी साफ तौर पर सुनाई दी. समारोह के दौरान दो छात्रों ने हाथ में पोस्टर लेकर सार्वजनिक रूप से अपना विरोध दर्ज कराया. इन पोस्टरों पर बड़े अक्षरों में लिखा था कि "जादवपुर यूनिवर्सिटी में इस्लामोफोबिया के लिए कोई जगह नहीं है." छात्रों के इस प्रदर्शन ने दीक्षांत समारोह के गौरवमयी माहौल में तनाव पैदा कर दिया. छात्र संघ इस मामले में दोषी पर कार्रवाई की मांग कर रहा है.

यूनिवर्सिटी प्रशासन ने क्या कहा?

यूनिवर्सिटी के अंदरूनी सूत्रों ने पुष्टि की है कि इस संवेदनशील मामले पर चर्चा के लिए एक विभागीय बैठक आयोजित की गई है. प्रशासन का कहना है कि इस पूरी घटना के पीछे कोई 'गलत मकसद' नहीं था. अधिकारियों ने इसे स्टैंडर्ड सिक्योरिटी प्रोटोकॉल की एक गलतफहमी करार दिया है. प्रशासन ने स्वीकार किया है कि स्थिति संवेदनशील है और वे इसे सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं.

प्रशासन ने साफ किया कि पिछली कुछ परीक्षाओं के दौरान कुछ छात्र इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स का इस्तेमाल करते हुए नकल करते पकड़े गए थे. इस वजह से सुरक्षा जांच को कड़ा किया गया है. प्रशासन के मुताबिक, इनविजिलेटर द्वारा की गई जांच तय नियमों और मानदंडों के मुताबिक ही थी. हालांकि, वे इस बात की जांच की जा रही है कि क्या प्रक्रिया के दौरान छात्रा के साथ कोई अनुचित व्यवहार हुआ है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: जादवपुर यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर की संदिग्ध हालत में मौत, देहरादून के होटल में मिली लाश

छात्र प्रतिनिधियों ने इस घटना को लेकर यूनिवर्सिटी के अधिकारियों के पास अपनी औपचारिक शिकायतें दर्ज करा दी हैं. अब मामले को सुलझाने के लिए शुक्रवार को यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन और छात्र संघ के बीच एक महत्वपूर्ण बैठक होने वाली है. इस बैठक का मकसद एक ऐसा सौहार्दपूर्ण समाधान खोजना है, जिससे स्टूडेंट्स की धार्मिक भावनाओं और परीक्षा की सुरक्षा के बीच संतुलन बनाया जा सके.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement