कोलकाता: GRSE और CENTUM इलेक्ट्रॉनिक्स के बीच समझौता, इंडियन नेवी को मिलेगा हाई-टेक नेविगेशन सिस्टम

गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड (GRSE) और सेंटम इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड ने भारतीय नौसेना के लिए स्वदेशी नेविगेशन सिस्टम विकसित करने के लिए एमओयू साइन किया. यह समझौता अनुसंधान, विकास और सिस्टम इंटीग्रेशन पर केंद्रित है, जिससे रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता को बढ़ावा मिलेगा.

Advertisement
कोलकाता के जीआरएसई भवन में हुआ एमओयू (Photo: Rajesh Saha/ITG) कोलकाता के जीआरएसई भवन में हुआ एमओयू (Photo: Rajesh Saha/ITG)

राजेश साहा

  • कोलकाता,
  • 09 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 2:36 AM IST

इंडियन नेवी के लिए हाई-टेक्नोलॉजी नेविगेशन सिस्टम में स्वदेशी क्षमताओं को बढ़ाने के लिए समझौता हुआ है. गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड (GRSE) ने बेंगलुरु स्थित सेंटम इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं. यह एमओयू 8 अक्टूबर 2025 को कोलकाता के जीआरएसई भवन में हस्ताक्षरित हुआ है. यह साझेदारी 'आत्मनिर्भर भारत' पहल के तहत रक्षा विनिर्माण में आत्मनिर्भरता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. 

Advertisement

एमओयू ने उन्नत नौसैनिक नेविगेशन सिस्टम के संयुक्त अनुसंधान और विकास (R&D) के लिए एक सहयोगात्मक ढांचा तैयार किया है. 

यह साझेदारी न केवल अत्याधुनिक प्रणालियों को विकसित करने पर केंद्रित है, बल्कि उच्च-विश्वसनीयता वाले घटकों और उप-प्रणालियों के लिए घरेलू विनिर्माण पारिस्थितिकी तंत्र को भी मजबूत करेगी.

सहयोग के मुख्य क्षेत्र क्या हैं?

सहयोग के मुख्य क्षेत्रों में जहाज पर ऑनबोर्ड इंस्टॉलेशन, सिस्टम इंटीग्रेशन, परीक्षण और ट्रायल शामिल हैं. इसके अलावा, इसमें मौजूदा नेविगेशन सिस्टम के आधुनिकीकरण और अपग्रेड पर भी ध्यान केंद्रित किया जाएगा. इस सहयोग से जीआरएसई अपनी तकनीकी क्षमताओं का विस्तार करने की दिशा में आगे बढ़ेगा और रक्षा क्षेत्र में स्वदेशी R&D को बढ़ावा मिलेगा.

यह भी पढ़ें: इंडियन नेवी का अंड्रोथ युद्धपोत करेगा दुश्मनों की पनडुब्बी बर्बाद... 6 को होगा कमीशन

सुरक्षा और तकनीकी आत्मनिर्भरता पर जोर...

Advertisement

यह साझेदारी भारत सरकार के रक्षा क्षेत्र में स्वदेशी R&D और नवाचार को बढ़ावा देने के नजरिए के मुताबिक है. सेंटम इलेक्ट्रॉनिक्स भारत के एयरोस्पेस और रक्षा विनिर्माण परिदृश्य में एक महत्वपूर्ण भागीदार के रूप में अपनी भूमिका को मजबूत कर रहा है. दोनों संगठन विशेषज्ञता और बुनियादी ढांचे को मिलाकर भारतीय नौसेना की परिचालन जरूरतों के अनुरूप समाधान प्रदान करेंगे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement