पश्चिम बंगाल: राज्यपाल बोस ने की ममता बनर्जी की तारीफ, कहा- कई सालों बाद शांतिपूर्ण तरीके से मनाई गई रामनवमी

पश्चिम बंगाल में शांतिपूर्ण तरीके से रामनवमी मनाए जाने को लेकर राज्यपाल बोस ने ममता बनर्जी सरकार की सराहना की है. उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में और कई सालों में पहली बार पश्चिम बंगाल में रामनवमी शांतिपूर्ण तरीके से मनाई गई. इसको सफल बनाने में सभी के सम्मिलित प्रयास सफल रहे. उत्सव के दौरान राजनीतिक कीचड़ उछालने और हिंसा के पिछले अनुभव दूर की बात दिखाई दिए.

Advertisement
राज्यपाल आनंद बोस ने बंगाल सरकार की तारीफ की. (फाइल फोटो) राज्यपाल आनंद बोस ने बंगाल सरकार की तारीफ की. (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • कोलकाता,
  • 07 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 7:06 AM IST

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस ने रविवार को राज्य में शांतिपूर्ण रामनवमी सुनिश्चित करने के लिए ममता बनर्जी सरकार की सराहना की. उन्होंने कहा कि कई सालों में पहली बार पश्चिम बंगाल में रामनवमी शांतिपूर्ण तरीके से मनाई गई है. 

बोस ने कहा कि इस साल रामनवमी के उत्सव के दौरान राजनीतिक कीचड़ उछालने और हिंसा के पिछले अनुभव दूर की बात दिखाई दिए.

Advertisement

राजभवन की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, 'हाल के दिनों में और कई सालों में पहली बार पश्चिम बंगाल में रामनवमी शांतिपूर्ण तरीके से मनाई गई. इसको सफल बनाने में सभी के सम्मिलित प्रयास सफल रहे.'

बोस ने कहा कि राज्य सरकार और राजनीतिक दलों ने ये सुनिश्चित करने के लिए हाथ मिलाया है कि रामनवमी हर्षोल्लास के साथ मनाई जाए.

बयान में कहा गया, 'राज्यपाल बोस ने पिछले कुछ दिनों में श्री रामनवमी को गरिमा के साथ मनाने की उनकी अपील पर प्रतिक्रिया देने के लिए लोगों को धन्यवाद दिया.'

इसमें कहा गया है, 'मुख्यमंत्री और सरकार ने एक व्यापक योजना बनाई और पर्याप्त संख्या में सुरक्षाबलों को तैनात किया. स्थापित तंत्र हाई अलर्ट पर है. प्रशासनिक अभियान और क्षमता का पूरा प्रदर्शन किया गया, क्योंकि ये सुनिश्चित करने में सभी के लिए एक बड़ी सफलता थी कि लोग खुशी और शांति के माहौल में त्योहार मनाएं.'

Advertisement

इसके इतर पश्चिम बंगाल के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और सांसद डॉ. सुकांता मजूमदार ने रविवार देर रात दावा किया कि कोलकाता के पार्क सर्कस सेवन पॉइंट इलाके में रामनवमी की शोभायात्रा पर हमला किया गया. इसे लेकर उन्होंने राज्य की ममता सरकार और पुलिस प्रशासन पर तीखा निशाना साधा. साथ ही इस हमले को पूर्व-नियोजित और टारगेटेड हिंसा बताया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement