पश्चिम बंगालः बांग्लादेश बॉर्डर पर तस्करी रोकने गए BSF जवान पर धारदार हथियार से हमला, 2 तस्कर पकड़े गए

पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में तस्करी रोकने गए बीएसएफ के जवान पर तस्करों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया. जवान घायल हो गया है. बीएसएफ ने दो हमलावरों को पकड़ा है.

Advertisement
बांग्लादेश सीमा पर बीएसफ ने नाकाम की तस्करी की कोशिश (सांकेतिक तस्वीर) बांग्लादेश सीमा पर बीएसफ ने नाकाम की तस्करी की कोशिश (सांकेतिक तस्वीर)

जितेंद्र बहादुर सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 11 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 4:01 PM IST

पश्चिम बंगाल में बांग्लादेश के साथ लगती सीमा पर तस्करों का आतंक है. बांग्लादेश के तस्करों ने तस्करी से रोके जाने पर सीमा की सुरक्षा में लगे सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों पर ही हमला बोल दिया. बांग्लादेशी तस्करों के हमले में बीएसएफ का एक जवान घायल हो गया है. घटना उत्तर 24 परगना जिले की सीमा चौकी तराली-1 इलाके की है. बीएसएफ के जवानों ने इस घटना में शामिल दो तस्करों को पकड़ लिया है, जिनके पास से 10 किलो गांजा, सौ बोतल फेंसेडिल और हमले में उपयोग किया गया धारदार हथियार बरामद हुआ है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक घटना आधी रात के बाद करीब 1 बजकर 50 मिनट की है. बताया जाता है कि ड्यूटी पर तैनात जवान ने तीन से चार की संख्या में संदिग्ध व्यक्तियों को बैकलोड के साथ अंतरराष्ट्रीय सीमा की ओर बढ़ते देखा. जवान ने अपने साथी को अलर्ट किया और उन व्यक्तियों की ओर चल दिया. बीएसएफ के जवान ने उन लोगों से रुकने के लिए कहा. बीएसएफ जवान की ओर से रुकने के लिए कहे जाने के बाद रुकने की बजाय उन लोगों ने गाली-गलौज करते हुए पत्थरबाजी शुरू कर दी.

यह भी पढ़ें: त्रिपुरा में बीएसएफ ने 15 बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा, तीन भारतीय दलाल भी गिरफ्तार

बीएसएफ के जवान ने हालात बिगड़ते देख हवाई फायरिंग की, लेकिन तस्कर उग्र हो गए. तस्करों ने बीएसएफ के जवान पर हमला बोल दिया और धारदार हथियार से वार किया. तस्करों के इस हमले में जवान घायल हो गया. तब तक बीएसएफ के और जवान मौके पर पहुंच गए. खुद को बीएसएफ जवानों से घिरता देख हमलावरों ने अंधेरे और आसपास मकान होने का फायदा उठाकर भागने की कोशिश की. बीएसएफ जवानों ने पीछा कर दो िको पकड़ लिया, बाकी भाग निकलने में सफल रहे.

Advertisement

यह भी पढ़ें: त्रिपुरा में बीएसएफ की गोलीबारी में एक बांग्लादेशी तस्कर की मौत, जवान घायल

पकड़े गए हमलावरों के पास से भआरी मात्रा में ड्रग्स बरामद हुआ है. बीएसएफ के जवान तस्करों को पकड़कर सीमा चौकी तराली-1 ले आए, जहां पूछताछ की जा रही है. इस संबंध में बीएसएफ दक्षिण बंगाल सीमांत के प्रवक्ता ने कहा है कि बांग्लादेश बॉर्डर गॉर्ड्स के साथ फ्लैग मीटिंग में बार-बार घुसपैठ और हमले की बढ़ती घटनाओं का मुद्दा उठाया गया है. बीजीबी की ओर से इसे लेकर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है. बीजीबी की निष्क्रियता से तस्करों के हौसले बढ़ गए हैं. बीएसएफ हर परिस्थिति में सुरक्षा सुनिश्चित करने में सक्षम है.

(उत्तर 24 परगना से तापस के इनपुट के साथ)

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement