पश्चिम बंगाल में निपाह वायरस की दस्तक... दो नर्सों में मिले लक्षण, केंद्र ने लिया एक्शन

पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में निपाह वायरस के दो संदिग्ध मामले सामने आने से हड़कंप मच गया है. एक प्राइवेट हॉस्पिटल में काम करने वाले दो नर्सों में संक्रमण के लक्षण मिले हैं, जिसके बाद केंद्र सरकार ने स्थिति को संभालने के लिए विशेषज्ञों की एक नेशनल जॉइंट आउटब्रेक रिस्पांस टीम तैनात की है.

Advertisement
केंद्र सरकार ने रिस्पॉन्स टीम तैनात की है. (File Photo:ITG) केंद्र सरकार ने रिस्पॉन्स टीम तैनात की है. (File Photo:ITG)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 9:54 AM IST

पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के बारासात में एक प्राइवेट हॉस्पिटल की दो नर्सों में निपाह वायरस के संदिग्ध लक्षण पाए गए हैं. एजेंसी के मुताबिक, सोमवार को आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि एम्स कल्याणी की वायरस रिसर्च एंड डायग्नोस्टिक लेबोरेटरी में इन मामलों की पुष्टि हुई है. प्रभावित नर्सों में एक पुरुष और एक महिला शामिल हैं, जिनकी स्थिति बेहद गंभीर बनी हुई है. 

Advertisement

संक्रमण की जानकारी मिलते ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा ने राज्य सरकार के साथ समन्वय कर वायरस को रोकने के लिए नेशनल जॉइंट आउटब्रेक रिस्पांस टीम को तैनात कर दिया है. 

स्वास्थ्य सचिव ने पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव से चर्चा कर हालात का जायजा लिया है. यह टीम पुणे, चेन्नई, कोलकाता और कल्याणी के प्रमुख संस्थानों के विशेषज्ञों को मिलाकर बनाई गई है, जिससे बीमारी के प्रसार को समय रहते कंट्रोल किया जा सके.

गंभीर हालत में दोनों स्वास्थ्यकर्मी

राज्य स्वास्थ्य विभाग के एक सीनियर अधिकारी के मुताबिक, दोनों नर्स एक ही अस्पताल में कार्यरत थे. उनके सैंपल जांच के लिए एम्स कल्याणी भेजे गए थे, जहां प्रारंभिक रिपोर्ट में निपाह संक्रमण की संभावना जताई गई है. मौजूदा वक्त में दोनों का इलाज चल रहा है, लेकिन डॉक्टरों ने उनकी शारीरिक स्थिति को चिंताजनक बताया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: केरल में निपाह वायरस का खतरा बढ़ा, पांच जिलों में 571 लोग Nipah कॉन्टेक्ट लिस्ट में शामिल किए गए

केंद्र ने लिया एक्शन...

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने स्पष्ट किया है कि 11 जनवरी को संदिग्ध मामले मिलने के तुरंत बाद समन्वित कार्रवाई शुरू कर दी गई थी. तैनात की गई रिस्पॉन्स टीम में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (NIV) पुणे, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एपिडेमियोलॉजी चेन्नई और वन्यजीव विभाग के विशेषज्ञ शामिल हैं. टीम वायरस के स्रोत का पता लगाने और इसे फैलने से रोकने में राज्य की मदद करेगी.

संक्रमण की गंभीरता को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है. केंद्र सरकार ने पुणे और चेन्नई के विशेषज्ञों को विशेष रूप से वायरस की प्रकृति और इसके फैलने के तरीकों पर रिसर्च करने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही, पर्यावरण और वन्यजीव विभाग को भी टीम में जोड़ा गया है, जिससे निपाह के प्राकृतिक स्रोतों की निगरानी की जा सके.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement