कोलकाता में ‘गो बैक’ के नारे... अमित शाह के बंगाल दौरे के दौरान कांग्रेस का विरोध, पुतला फूंका

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में अमित शाह के दौरे के दौरान कांग्रेस ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेस कार्यकर्ता पश्चिम बंगाल प्रदेश अध्यक्ष शुभंकर सरकार के नेतृत्व में कॉलेज स्ट्रीट पर इकट्ठा हुए और ‘गो बैक’ के नारे लगाए.

Advertisement
भारी पुलिस बल के बीच कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन (Photo: X/ @INCWestBengal) भारी पुलिस बल के बीच कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन (Photo: X/ @INCWestBengal)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 5:46 AM IST

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे के दौरान कांग्रेस ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष शुभंकर सरकार के नेतृत्व में कॉलेज स्ट्रीट पर आंदोलन किया.

अमित शाह का काफिला जब यूनिवर्सिटी ऑफ़ कोलकाता के पास से गुजर रहा था और थंतानिया काली बाड़ी की ओर बढ़ रहा था, तो कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ‘गो बैक’ के नारे लगाकर उनका विरोध किया और उनका पुतला भी फूंका. 

Advertisement

इस प्रदर्शन का मुख्य कारण ओडिशा में बंगाली प्रवासी मजदूर ज्वेल राणा की हत्या पर अमित शाह की चुप्पी थी, जिस पर कांग्रेस ने कड़ी आपत्ति जताई.

शुभंकर सरकार ने आरोप लगाया कि केंद्रीय गृह मंत्री का रवैया बंगाल और बंगाली भाषा के प्रति नकारात्मक और विरोधपूर्ण है. इसके अलावा कांग्रेस ने यह भी आरोप लगाया कि अमित शाह ने महान कवि रबिंद्रनाथ टैगोर को गलत नाम से संबोधित कर बंगाल की सांस्कृतिक विरासत का अपमान किया है, जिसे पार्टी ने अत्यंत असम्मानजनक बताया.

यह भी पढ़ें: 'I don't care...', कोलकाता में अमित शाह के हमलों पर बोलीं ममता बनर्जी

स्थिति को देखते हुए पुलिस ने अमित शाह के पूरे मार्ग पर कड़े सुरक्षा इंतजाम किए थे. प्रदर्शनकारियों को मुख्य मार्ग से दूर रखकर काफिले की आवाजाही में किसी प्रकार की बाधा न आने दी गई.

Advertisement

अमित शाह 29 दिसंबर से पश्चिम बंगाल में तीन दिन के दौरे पर हैं. उनका यह दौरा आगामी विधानसभा चुनावों से पहले राजनीतिक दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. इस दौर में कांग्रेस का विरोध और आरोप केंद्र और राज्य सरकार के बीच की राजनीतिक बहस को और हवा दे रहे हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement