उत्तर प्रदेश में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा स्कूलों के मर्जर के फैसले के बाद सियासत गरमा गई है. समाजवादी पार्टी ने इसके विरोध में जगह-जगह 'पीडीए पाठशाला' खोलना शुरू कर दिया है. पीडीए का अर्थ पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक बताया गया है. इन पाठशालाओं में बच्चों को कथित तौर पर सियासत की एबीसीडी सिखाई जा रही है, जिसमें अखिलेश यादव, डिंपल यादव, मुलायम सिंह यादव जैसे नाम शामिल हैं. इस पर प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए मुकदमा दर्ज करना शुरू कर दिया है.