उत्तर प्रदेश के बागपत में एक गंभीर मामला सामने आया है. एक फौजी बेटा जब देश के लिए ऑपरेशन सिंदूर में सेवा दे रहा था, तब बागपत पुलिस ने उसके बुजुर्ग पिता को जुआ खेलने के झूठे आरोप में गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने दावा किया कि उन्हें सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते हुए 52 ताश के पत्तों और 11,650 रुपये के साथ पकड़ा गया. हालांकि, सीसीटीवी फुटेज से पुलिस के दावे की सच्चाई सामने आ गई.