अयोध्या के राम मंदिर ने श्रद्धालुओं की संख्या के मामले में एक नया विश्व रिकॉर्ड बनाया है, जिससे मुगल काल में बने ताजमहल की लोकप्रियता भी पीछे छूट गई है. इस साल जनवरी से सितंबर के बीच 22.41 करोड़ श्रद्धालुओं ने रामलला के दर्शन किए, जो वेटिकन सिटी के वार्षिक दर्शनार्थियों से 22 गुना और मक्का से 10 गुना अधिक है.