मुजफ्फरनगर जनपद के पुरकाजी कस्बे में कांवड़ मार्ग पर एक कांवड़ पर थूकने की घटना सामने आई. इस घटना के बाद कांवड़ियों ने इकट्ठा होकर हंगामा किया और सड़क पर जाम लगा दिया. कांवड़िये एक घर में घुसने का प्रयास भी कर रहे थे. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और कई घंटे की मशक्कत के बाद कांवड़ियों को शांत कराया. पुलिस ने हरिद्वार से दोबारा गंगाजल मंगवाकर कांवड़ यात्रा को आगे बढ़ाया. पुलिस नेअभियुक्त को गिरफ्तार किया है.