भारत-नेपाल सीमा पर यूपी के इन जिलों में योगी सरकार का एक्शन, अवैध मदरसे-मजार सील, बुलडोजर भी चला

यूपी पुलिस और प्रशासन द्वारा इंडो-नेपाल सीमा पर स्थित प्रदेश के कई जिलों में बिना मान्यता के अवैध तरीके से संचालित किए जा रहे दर्जनों मदरसों पर सख्त कार्रवाई करते हुए उन्हें बंद कर दिया गया है. कुछ जगहों पर अवैध कब्जे पर बुलडोजर भी चला है. आइए जानते हैं पूरी डिटेल...

Advertisement
महाराजगंज में अवैध मजार पर बुलडोजर एक्शन महाराजगंज में अवैध मजार पर बुलडोजर एक्शन

उदय गुप्ता / समर्थ श्रीवास्तव

  • महाराजगंज/बहराइच/बलरामपुर/श्रावस्ती,
  • 02 मई 2025,
  • अपडेटेड 4:05 PM IST

उत्तर प्रदेश में प्रशासन द्वारा अवैध तरीके से संचालित किए जा रहे मदरसों के खिलाफ लगातार कार्रवाई चल रही है. विशेष रूप से इंडो-नेपाल सीमा पर स्थित प्रदेश के कई जिलों में बिना मान्यता के अवैध तरीके से संचालित किए जा रहे दर्जनों मदरसों पर सख्त कार्रवाई करते हुए उन्हें बंद कर दिया गया है. सीमावर्ती इलाकों में राजस्व और पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीमों द्वारा छापेमारी कर अवैध कब्जों को भी चिन्हित किया जा रहा है और कानूनी कार्रवाई की जा रही है. 

Advertisement

यही नहीं, बिना मान्यता और मानक विहीन रूप से संचालित मदरसों को सील किया जा रहा है. श्रावस्ती, बलरामपुर, बहराइच और महाराजगंज में बगैर मान्यता के संचालित किए जा रहे दर्जनों मदरसों को सील कर दिया गया है. वहीं, जमीनों पर किए गए अवैध अधिकरण को भी मुक्त कराया गया है. आइए जानते हैं की इंडो- नेपाल सीमा से सटे जनपदों में कहां-कहां पर कार्रवाई हुई है... 

महराजगंज मे इंडो-नेपाल बॉर्डर पर 11 मदरसे सील, मजार पर चला बुलडोजर- 

प्रदेश के महराजगंज जिले में स्थित इंडो-नेपाल बॉर्डर पर सरकारी जमीनों पर कब्जा कर बनाए गए मस्जिद, मदरसा और मजारों पर कार्रवाई तेज हो गई है. सप्ताह भर के भीतर मजार और मदरसा पर बुलडोजर चलाने के बाद 11 मदरसों को सील कर दिया गया है जिसके बाद अवैध कब्जेदारों में हड़कंप मच गया है. राजस्व विभाग, पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम लगातार कार्रवाई पर कार्रवाई कर रही है. 

Advertisement
महाराजगंज में प्रशासन का एक्शन

बताते चलें कि महराजगंज जिले की दो तहसीलों की 84 किलोमीटर सीमा नेपाल से जुड़ी है. जिले में सबसे अधिक मदरसे भारत नेपाल सीमा से 15 किलोमीटर के भीतर हैं जिनपर कार्रवाई इन दिनों तेज हो गई है. अवैध मदरसों की जांच के लिए गए जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी नीरज कुमार अग्रवाल ने बताया कि जिले में संचालित सभी मदरसों का सत्यापन किया जा रहा है. इसी क्रम में नौतनवा तहसील क्षेत्र में छह मदरसों की जांच की गई- जिनमें मदरसा अरबिया नूरुल उलूम अरबी महुवा, मदरसा मोहम्मद मिस्बाहुल उलूम परसा मालिक, मकतब तालीमी कुरान बगहा, मदरसा यार अलविया अहले सुन्नत फैजुल उलूम खैरहवा, मदरसा इस्लाहुल मुसलमीन ग्राम मुजहना मलिक झिंगटी और मदरसा गौसिया रिजविया अहले सुन्नत जियाउल उलूम पड़ौली व निचलौल तहसील क्षेत्र के मदरसों में कार्रवाई की गई है.

श्रावस्ती में 5 दिनों अब तक 41 अवैध मदरसे बंद कराए गए, 139 अवैध कब्जों को भी कराया गया खाली- 

श्रावस्ती जिले में अवैध और बिना मान्यता के संचालित हो रहे मदरसों के विरूद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसके तहत बीते दिन भी 5 मदरसों को मान्यता के सम्बन्ध में कोई वैध कागजात प्रस्तुत न करने के कारण बंद करा दिया गया. 

ये भी पढ़ें- यूपी में अवैध मदरसों और मस्जिदों के खिलाफ एक्शन तेज, नेपाल सीमा से सटे जिलों में छापेमारी

Advertisement

पिछले पांच दिनों में अब तक की गई कार्रवाई में कुल 41 मदरसे बंद करा दिए गए. जानकारी के मुताबिक, बीते बृहस्पतिवार को भी तहसील भिनगा के मदरसा जामिया रिजाविया मैनुल उलूम, तहसील जमुनहा के 4 मदरसों- मदरसा दारूल उलूम गौसिया फैजाने रजा बस्तीपुरवा, मदरसा गौसिया जियाउल कुरान हसनपुर बेगमपुर, मदरसा गौसिया मिसबाहुल उलूम बनकटवा महोली एवं मदरसा गुलशन मदीन आलागांव को मान्यता के सम्बन्ध में कोई वैध कागजात प्रस्तुत न करने के कारण बंद कराया गया. 

वहीं, राजस्व वाद की धारा-67 के अंतर्गत भारत नेपाल सीमा से 15 किलोमीटर के दायरे में आने वाली 8 सरकारी भूमि पर बने अवैध पक्के मकान, स्थाई और अस्थाई अवैध अतिक्रमण को मुक्त कराने की कार्रवाई की गई. अब तक कुल 139 प्रकरणों पर अवैध अतिक्रमण के विरूद्ध बेदखली की कार्रवाई की गई.

श्रावस्ती के जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने बताया कि विशेष रूप से जो बॉर्डर एरिया हैं, उसमें 0 से 10 किलोमीटर की परिधि में जितनी भी संस्थाएं हैं उनका परीक्षण चल रहा है. इसमें जो ग्राम सभा, शासकीय भूमि पर निर्मित हैं, अथवा मान्यता के जो मानक हैं वो पूरे नहीं करते हैं उन पर नियमानुसार कार्रवाई की गई है.

बहराइच में इंडो-नेपाल बॉर्डर एरिया में अवैध अतिक्रमण पर गिरी गाज- 

बहराइच जिले के इंडो-नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र रूपईडीहा व मोतीपुर में नो मैंस लैंड से 10 किलोमीटर परिक्षेत्र में अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध जिला प्रशासन व्यापक अभियान चलाकर अवैध कब्जों को हटवाने में लगा है. इस संबंध में जिले के मुख्य राजस्व अधिकारी देवेंद्र पाल सिंह ने बताया कि बॉर्डर एरिया में कुल 384 अवैध कब्जे के मामले चिन्हित किए गए थे. जिन्हें अभियान चलाकर अतिक्रमण मुक्त करने की कार्रवाई की जा रही है. जिसमें जिले की इंडो-नेपाल सीमावर्ती दोनों तहसीलों नानपारा व मिहिपुरवा (मोतीपुर) से 127 अवैध कब्जों को हटवाया गया है. वहीं, 257 अन्य कब्जों को हटवाने के लिए नोटिस जारी की गई है और उन्हें भी शीघ्र कब्जा मुक्त कर दिया जाएगा.

Advertisement

इसी के साथ बॉर्डर एरिया के 10 किलोमीटर परिक्षेत्र में अवैध तरह से चलाए जा रहे मदरसों की भी सघन चेकिंग की जा रही है और सीमावर्ती दोनों तहसीलों से अब तक कुल 6 मदरसों को सीज करने की कार्रवाई की गई है. इस संबंध में जिले के अल्पसंख्यक अधिकारी के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस व राजस्व अधिकारियों के साथ बॉर्डर एरिया के दो दर्जनों से अधिक मदरसों की व्यापक चेकिंग की जा रही है. जिन 6 मदरसों को सीज किया गया है उसमें चार मदरसे नानपारा तहसील क्षेत्र अंतर्गत बॉर्डर एरिया रूपईडीहा थाना क्षेत्र में पाए गए हैं, जो कि बिना मान्यता व निजी भवनों में संचालित थे. जबकि, दो मदरसे मिहिपुरवा (मोतीपुर) तहसील अंतर्गत कार्रवाई की जद में आए हैं, जिनमें एक मदरसा कब्रिस्तान की जमीन पर अतिक्रमण कर बनाया गया था.

बलरामपुर में अवैध मदरसों  पर चला प्रशासन का चाबुक- 

बलरामपुर जिले में भारत-नेपाल सीमा से सटे क्षेत्रों में भी अवैध रूप से बने मजारों और मदरसों और अतिक्रमणों पर जिला प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है. सरकार के निर्देश के बाद जिला प्रशासन सक्रिय हो गया है और अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. अब तक की कार्रवाई में बलरामपुर में एक अवैध मदरसे से कब्जा हटाया गया है और पांच अन्य मदरसों को नोटिस जारी किए गए हैं. इसके अलावा दो मजारों को खाली कराया गया है. 

Advertisement

जिले में चिन्हित 13 अवैध अतिक्रमणों में से तीन पर कार्रवाई पूरी हो चुकी है. इसके अलावा मानक विहीन पाए गए 20 मदरसों को बंद कर दिया गया है. यह कार्रवाई सरकार के निर्देश के बाद की गई है. जिला प्रशासन ने अवैध निर्माणों के खिलाफ अभियान शुरू किया हुआ है.

---- समाप्त ----
(महाराजगंज से अमितेश त्रिपाठी, बहराइच से रामबरन चौधरी, बलरामपुर से सुजीत कुमार और श्रावस्ती से पंकज के इनपुट के साथ)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement