यूपी में अवैध मदरसों और मस्जिदों के खिलाफ एक्शन तेज, नेपाल सीमा से सटे जिलों में छापेमारी, जानिए डिटेल

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर राजस्व और पुलिस विभाग की संयुक्त टीमें इन अतिक्रमणों की पहचान कर उन्हें हटाने के लिए छापेमारी कर रही हैं. सरकारी जमीन पर बने अनधिकृत धार्मिक ढांचों को भी उचित कानूनी प्रक्रियाओं का पालन करते हुए ध्वस्त किया जा रहा है. 

Advertisement
अवैध मदरसों और मस्जिदों के खिलाफ एक्शन (सांकेतिक फोटो) अवैध मदरसों और मस्जिदों के खिलाफ एक्शन (सांकेतिक फोटो)

aajtak.in

  • लखनऊ ,
  • 02 मई 2025,
  • अपडेटेड 9:23 AM IST

उत्तर प्रदेश सरकार ने नेपाल सीमा से सटे जिलों में अवैध मदरसों, मस्जिदों और अन्य धार्मिक निर्माणों के खिलाफ चल रहे अभियान को तेज कर दिया है. बीते गुरुवार को जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर राजस्व और पुलिस विभाग की संयुक्त टीमें इन अतिक्रमणों की पहचान कर उन्हें हटाने के लिए छापेमारी कर रही हैं. 

Advertisement

चल रहे अभियान में बिना आधिकारिक मान्यता के चल रहे मदरसों और निर्धारित मानकों का उल्लंघन करने वालों को निशाना बनाया जा रहा है, जिसके चलते उन्हें सील किया जा रहा है. बयान में कहा गया है कि सरकारी जमीन पर बने अनधिकृत धार्मिक ढांचों को भी उचित कानूनी प्रक्रियाओं का पालन करते हुए ध्वस्त किया जा रहा है. 

ये भी पढ़ें- बॉर्डर पर योगी सरकार का सख्त एक्शन, जानें किन मस्जिदों और मजारों पर हो रही कार्रवाई

न्यूज एजेंसी के मुताबिक, अकेले श्रावस्ती जिले में गुरुवार को पांच अवैध मदरसों को सील किया गया, जिससे कुल अवैध मदरसों/मस्जिदों संख्या 41 हो गई. भिनगा तहसील के भरथा और रोशन गढ़ गांवों में सरकारी जमीन पर बनी अवैध मस्जिदों को भी ध्वस्त किया गया. 

वहीं, बलरामपुर में आठ मदरसों को नोटिस दिया गया और तीन मजारों पर अवैध ढांचों को ढहाया गया, जबकि पांच और को नोटिस जारी किए गए. बहराइच जिले में बुधवार और गुरुवार को नानपारा और मिहीपुरवा तहसीलों में आठ अतिक्रमण हटाए गए, जिससे जिले में ध्वस्त किए गए कुल अवैध ढांचों की संख्या 135 हो गई. जबकि, सिद्धार्थनगर जिले में तीन मस्जिदों और 14 अपंजीकृत मदरसों सहित 17 अवैध धार्मिक ढांचों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की गई. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement