THAR की मांग, मिली बुलेट, दहेज के लिए जीना किया हराम... महिला ने खुदकुशी से पहले अपने शरीर पर लिखे 'कातिलों' के नाम

बागपत के राठौड़ा गांव की मनीषा ने जहर खाकर अपनी जिंदगी खत्म कर ली. लेकिन जाते-जाते अपने हाथ और पैरों पर वो नाम लिख गई, जो उसकी मौत के गुनहगार हैं. आइए जानते हैं पूरी कहानी...

Advertisement
मृतक महिला के घर पर मौजूद पुलिस फोर्स (Photo: ITG) मृतक महिला के घर पर मौजूद पुलिस फोर्स (Photo: ITG)

मनुदेव उपाध्याय

  • बागपत ,
  • 17 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 5:21 PM IST

शुरुआत एक प्यारी सी शादी से हुई... अंत एक शवगृह में लाश के साथ हुआ. लेकिन इस लाश ने मरने से पहले अपने हत्यारों की लिस्ट खुद अपने जिस्म पर लिख छोड़ी. वो भी किसी घर की बेटी थी… किसी की बहन, किसी की दोस्त, और फिर किसी की पत्नी बनी. सपनों की गठरी लेकर ससुराल गई थी, सुहागन के जोड़े में सात फेरे लिए थे, और दिल में यही अरमान थे कि अब एक नई ज़िंदगी शुरू होगी. ज़िंदगी शुरू नहीं हुई, बल्कि मौत की ओर बढ़ती चली गई… चुपचाप, सहती हुई, टूटी हुई. उसने फिर मौत को चुन लिया.  

Advertisement

ये कोई कहानी नहीं, सच्चाई है यूपी के बागपत के राठौड़ा गांव की बेटी मनीषा की, जिसने जहर खाकर अपनी जिंदगी खत्म कर ली... लेकिन जाते-जाते अपने हाथ और पैरों पर वो नाम लिख गई, जो उसकी मौत के गुनहगार हैं. जी हां, मौत से पहले लिखी ‘लाश की रिपोर्ट’ अब पूरे तंत्र को हिला रही है. 

यह भी पढ़ें: बागपत में दूध सप्लायर की हत्या का खुलासा, नेशनल लेवल का पहलवान निकला कातिल, एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार

आपको बता दें कि मनीषा की शादी हुई थी 2023 में दादरी (नोएडा) के कुंदन से. शुरुआत में सब ठीक था, लेकिन जल्द ही मनीषा की दुनिया बदल गई. और वो-वो सच सामने आने लगा, जो देश की कई बहुएं झेल रही हैं- दहेज की भूख, तानों का जहर और रिश्तों का घिनौना सौदा. ससुराल की दरिंदगी ने मनीषा को भीतर से तोड़ दिया. मनीषा के भाई हार्दिक ने बताया कि दहेज में बुलेट दी लेकिन कुंदन थार मांग रहा था. 

Advertisement

2024 में मनीषा अपने मायके लौट आई. तभी से मायके में रह रही थी, लेकिन ससुरालवालों ने पीछा नहीं छोड़ा. आरोप है कि हाल ही में पति कुंदन, उसके देवर दीपक-विशाल और सास-ससुर पंचायत लेकर पहुंचे और तलाक के लिए दबाव बनाने लगे. मनीषा ने इनकार किया, लेकिन धमकियां बढ़ती गईं. 

यह भी पढ़ें: 'हैलो सर, जंगल में लाश पड़ी है', बागपत पुलिस को आया अनजान कॉल, मौके पर जाकर देखा तो...

और फिर... आखिरी फैसला मनीषा ने लिया- लेकिन इस बार खुद की जिंदगी खत्म करने का. जहर खाकर मौत को गले लगाया, लेकिन जाते-जाते वो अपने कातिलों को 'बेनकाब' कर गई. उसने हाथ पर लिखा था- "कुंदन कहता था किसी को बताया तो जान ले लूंगा... भूखी-प्यासी रखा, कमरे में बंद कर मारा..."

वहीं, पैर पर लिखा― "मेरी मौत के जिम्मेदार पति कुंदन, सास-ससुर, देवर दीपक और विशाल है. इन्होंने भरी पंचायत में मेरे परिवार को मार डालने की धमकी दी थी." इसी के साथ मृतका ने एक वीडियो भी जारी किया है जिसमें अपनी मौत का जिम्मेदार अपने पति और ससुराल पक्ष को बताया है. 

यह भी पढ़ें: बागपत: गर्लफ्रेंड संग जा रहा था हरिद्वार, तभी बिजली के पोल से टकरा गई स्कूटी, बॉयफ्रेंड की मौत

मृतका के भाई हार्दिक ने कहा― मेरी बहन की शादी दादरी के गांव में हुई थी. बहन को दहेज के लिए मारा पीटा जाता था. ससुराल पक्ष थार मांग रहा था. बहन मायके रह रही थी. कुछ दिन पहले तलाक के कागज लेकर आए थे. जिसके बाद से वो डिप्रेशन में चली गई और सुसाइड कर लिया. मरने से पहले बॉडी पर मौत के जिम्मेदार लोगों के नाम लिख गई. 

Advertisement

इस पूरे मामले में एनपी सिंह (एएसपी, बागपत) ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी, जिसके बाद शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया गया. जहर का सेवन करने से मौत की पुष्टि हुई है. फिलहाल, जांच चल रही है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement