बागपत में दूध सप्लायर की हत्या का खुलासा, नेशनल लेवल का पहलवान निकला कातिल, एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार

बागपत के बाघू गांव में 8 जुलाई को हुए दूध सप्लायर विपिन उर्फ गोटू की हत्या का खुलासा हो गया है. पुलिस ने इस मामले में नेशनल लेवल के रेसलर रामबीर उर्फ भूरा को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है. सुपारी के पैसों के विवाद में हत्या की गई थी. आरोपी के पैर में गोली लगी है. दो साथी अभी फरार हैं.

Advertisement
मुठभेड़ के बाद पहलवान गिरफ्तार  (Photo: Screengrab) मुठभेड़ के बाद पहलवान गिरफ्तार (Photo: Screengrab)

मनुदेव उपाध्याय

  • बागपत ,
  • 14 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 10:37 PM IST

बागपत जिले के बाघू गांव में 8 जुलाई को हुए दूध सप्लायर विपिन उर्फ गोटू की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस हत्याकांड में नेशनल लेवल के पहलवान रामबीर उर्फ भूरा का नाम सामने आया है. पुलिस ने मुठभेड़ के बाद उसे गिरफ्तार किया. मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली रामबीर के पैर में लगी, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement

इस मामले पर एसपी सूरज राय ने बताया कि यह हत्या सुपारी के पैसों के बंटवारे को लेकर की गई थी. दरअसल, नोएडा में 21 फरवरी को हुए बैंक मैनेजर मनीष की हत्या की साजिश मनीष के साले सचिन राठौर ने रची थी. इस काम के लिए रामबीर, विपिन और उनके साथियों को 18 लाख की सुपारी दी गई थी, जिसमें से 5 लाख एडवांस मिले थे और वह पैसे विपिन के पास थे.

हत्या के आरोप में पहलवान गिरफ्तार 

बाद में जब मनीष की हत्या किसी और से करवा दी गई और विपिन जेल से छूटकर बाहर आया, तो रामबीर ने अपने हिस्से की रकम मांगी. विपिन ने इनकार कर दिया, जिससे झगड़ा बढ़ा और उसकी हत्या कर दी गई.

सुपारी के पैसों को लेकर हुआ था विवाद

हत्या के बाद शव को गन्ने के खेत में फेंक दिया गया. पुलिस ने सर्विलांस और मुखबिरों की मदद से रामबीर की तलाश शुरू की. जब पुलिस ने उसे घेरने की कोशिश की तो उसने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में वह घायल हुआ और गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस दो अन्य फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है और जल्द गिरफ़्तारी का दावा कर रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement