यूपी के बागपत में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां एक युवक की हत्या कर उसकी लाश खेत में फेंक दी गई. इस पूरी वारदात को इतनी साजिश के साथ अंजाम दिया गया कि पुलिस भी मौके पर पहुंचकर कुछ देर तक स्तब्ध रह गई.
दरअसल, पूरा मामला बागपत कोतवाली क्षेत्र के बाघू गांव का है. यहां बीती शाम विपिन उर्फ गोलू, जो दूध बेचने का काम करता था, घर से दूध देने निकला. लेकिन रात भर वापस नहीं लौटा. परिजन फोन करते रहे, कॉल लगती रही, मगर उधर से कोई जवाब नहीं मिला.
फिर मंगलवार सुबह पुलिस की डायल 112 को एक अनजान कॉलर ने सूचना दी- "हेलो सर… जंगल में लाश पड़ी है…" जिसके बाद कॉल सुनते ही थाना प्रभारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. खेत में एक चप्पल पड़ी थी… कुछ दूरी पर बाइक… और फिर थोड़ी ही दूर एक युवक औंधे मुंह पड़ा था. जब लाश को सीधा किया गया, तो पहचान होते ही पुलिस के होश उड़ गए. वह युवक विपिन उर्फ गोलू ही था, जो बीती शाम से लापता था. घटना से गुस्साए परिजनों ने हत्या के विरोध में जाम लगा दिया.
खुद एसपी बागपत ने घटनास्थल का मुआयना किया. उन्होंने कहा कि यह कोई सामान्य हत्या नहीं है, बल्कि सोची-समझी साजिश के तहत पीछे से घेरकर गोली मारी गई है. आसपास कोई संघर्ष के निशान नहीं मिले, जिससे साफ है कि हमलावर पहले से घात लगाए बैठे थे. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. फिलहाल, पुलिस ने कई संदिग्धों को हिरासत में लिया है और हत्यारों की तलाश में चार टीमें बनाई गई हैं.
मनुदेव उपाध्याय