क्यों इतने Instagram Reels बनाती है सीमा हैदर? खुद बताई ये खास वजह

सीमा हैदर ने खुद पर लगातार उठ रहे सवालों अपनी सफाई दी है. 'आजतक' से बातचीत में उसने बताया कि आखिर क्यों वो इतने इंस्टाग्राम रील्स बनाती है और उसने भारत आकर ही अपना अकाउंट क्यों पब्लिक किया. जबकि, पाकिस्तान में जब वो थी तो उसका इंस्टाग्राम अकाउंट प्राइवेट था. चलिए जानते हैं क्या कहना है इस पर सीमा हैदर का...

Advertisement
सीमा हैदर. सीमा हैदर.

अरविंद ओझा

  • नोएडा,
  • 24 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 1:33 PM IST

सीमा हैदर मामला (Seema Haider Case) इन दिनों लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. उससे ATS ने तो पूछताछ कर ली है. लेकिन अभी भी उसे लेकर मामले की जांच जारी है. वो पाकिस्तानी नागरिक है या नहीं, इसकी पुष्टि के लिए नोएडा पुलिस ने पाकिस्तान एंबेसी को सीमा के दस्तावेज भेजे हैं. रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई की है. वहीं, सीमा भी लगातार अपने आपको लेकर सफाई दे रही है कि वह कोई जासूस नहीं है.

Advertisement

जब से यह केस देश भर में चर्चा में आया है, तभी से सीमा के नोएडा वाले घर पर मीडिया वाले भी पहुंच रहे हैं. सीमा मीडिया के जरिए सरकार से बार-बार गुहार लगा रही है कि उसे पाकिस्तान न भेजा जाए. इसी क्रम में 'आजतक' के रिपोर्टर अरविंद ओझा ने भी उनसे कुछ सवाल किए जिनके जवाब सीमा ने दिए.

आपने भारत के आने के बाद अपना इंस्टाग्राम अकाउंट पब्लिक किया, इस सवाल के जवाब में सीमा ने कहा, ''मैं इंस्टाग्राम पर रील्स शुरू से ही बनाती आई हूं. लेकिन तब इतने रील्स नहीं बनाती थी. जब पाकिस्तान में थी तभी से मेरा इंस्टाग्राम पर अकाउंट बना हुआ है. मगर जब मैं भारत आई तो कुछ लोगों ने मुझे सलाह दी कि मुझे अपना इंस्टा अकाउंट पब्लिक कर देना चाहिए.'' रिपोर्टर ने जब इसके पीछे की वजह पूछी तो सीमा ने बताया, ''मुझे बताया गया था कि मेरे वीडियो शेयर करके कई लोग पैसा कमा रहे हैं. तो मुझे भी अपना अकाउंट पब्लिक कर देना चाहिए. ताकि लोग मुझे फॉलो करें और मुझे रील्स के जरिए पैसा मिल सके.''

Advertisement

सीमा ने बताया कि सचिन के अलावा उसके घर में कोई भी कमाने वाला नहीं है. सचिन की भी इतनी कमाई नहीं है. इसलिए मैंने सोचा कि वीडियो के जरिए ही हम कुछ पैसा कमा लें, जिससे घर में थोड़ी बहुत पैसों की मदद हो जाएगी. लेकिन अब मुझे लग रहा है कि ऐसा करना भी शायद मेरी गलती है. लोग मुझ पर शक कर रहे हैं कि मैंने भारत आकर ही क्यों अपना अकाउंट पब्लिक किया.

वहीं दूसरी तरफ एक और सवाल भी सीमा को लेकर उठ रहा है कि उसने अपने मोबाइल फोन से सारा डाटा डिलीट क्यों किया? इस पर सीमा ने दावा किया कि उसने कोई डाटा डिलीट नहीं किया है. 

सीमा ने इमोशमल होते हुए कहा कि प्लीज उस पर शक करना बंद करें. वो पुलिस का हर तरह से सहयोग करने को तैयार है. अब वो थक चुकी है बार-बार एक ही बात बोल-बोलकर. वो सिर्फ सचिन के लिए ही भारत आई है. वो मुस्लिम से हिंदू भी बन गई है. अब वह भारत में ही जीना-मरना चाहती है. बस पाकिस्तान वापस नहीं जाना चाहती.

'चाहे RAW या CBI से करवा लें जांच'

सीमा ने कहा कि नेपाल में ही उसने अपना और बच्चों का धर्म बदला था. लेकिन उससे पहले से वो हिंदू धर्म को मानती थी. वह सचिन के लिए दो बार करवाचौथ का व्रत भी रख चुकी है. उसने बताया कि वह कोई जासूस नहीं है. चाहे तो उसका पॉलीग्राफी टेस्ट करवा लें. चाहे उसके बारे में RAW या CBI से जांच करवा लें. वह पुलिस का सहयोग करेगी. अगर वो कहीं भी गलत निकलती है तो उसे चाहे जेल में डाल दिया जाए. लेकिन उसे पाकिस्तान न भेजा जाए.

Advertisement

कोर्ट से जमानत पर रिहा हैं सीमा-सचिन

उल्लेखनीय है कि सीमा हैदर को भारत में अवैध रूप से प्रवेश करने के आरोप में चार जुलाई को अरेस्ट किया गया था. उसके साथ सचिन को भी अवैध प्रवासी को शरण देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. इस बीच 7 जुलाई को दोनों को कोर्ट से बेल मिल गई है. सीमा हैदर अपने चार बच्चों के साथ गौतमबुद्ध नगर स्थित रबूपुरा इलाके में सचिन के घर में रह रही हैं. लेकिन सीमा हैदर मामले में अभी जांच जारी है.

पाकिस्तान एंबेसी भेजे गए सीमा का दस्तावेज

उधर, ATS की पूछताछ के बाद नोएडा पुलिस ने इस मामले की जांच तेज कर दी है. क्या सीमा वाकई पाकिस्तान की नागरिक है, इस बात की पुष्टि पाकिस्तान को ही करनी है. लिहाजा नोएडा पुलिस ने सीमा के पास से बरामद पासपोर्ट, सीमा का पाकिस्तानी पहचान पत्र, बच्चों के पासपोर्ट समेत बरामद सभी दस्तावेजों को पाकिस्तान एंबेसी को भेजा है. ताकि इस बात की पुष्टि हो सके कि सीमा पाकिस्तानी है या नहीं.

नोएडा की जेवर पुलिस कर रही मामले की जांच

दरअसल, मामले की जांच पहले ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा थाना पुलिस कर रही थी. चूंकि FIR खुद रबूपुरा SHO ने दर्ज करवाई थी, लिहाजा कानूनी प्रक्रिया के तहत जांच और चार्जशीट वो खुद दाखिल नहीं कर सकते हैं. इसलिए जांच जेवर थाना पुलिस को दे दी गई है. केस को आगे बढ़ाने के लिए यह साबित करना बेहद जरूरी है कि सीमा पाकिस्तानी नागरिक है और अवैध तरीके से भारत में दाखिल हुई है. इसलिए जेवर पुलिस ने पाकिस्तान एंबेसी को उसके दस्तावेज भेजे हैं. जब पाकिस्तान की एंबेसी इस बात की पुष्टि कर देगी कि सीमा वहीं की नागरिक है तो जेवर पुलिस उसके हिसाब से आगामी कार्रवाई करेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement