कोहरे और ठंड ने फिर दिखाया प्रकोप, वंदे भारत-राजधानी समेत कई ट्रेनें लेट... घंटों का इंतजार

बढ़ती ठंड और घने कोहरे ने एक बार फिर लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. कोहरे की वजह से दर्जनों ट्रेनें घंटों की देरी से चल रही हैं. सेमी हाई स्पीड वंदे भारत के साथ-साथ समय की पाबंद राजधानी एक्सप्रेस और तेजस राजधानी एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें भी लेट हैं.

Advertisement
घने कोहरे के कारण कई ट्रेनें लेट चल रही हैं. (Photo: ITG) घने कोहरे के कारण कई ट्रेनें लेट चल रही हैं. (Photo: ITG)

उदय गुप्ता

  • चंदौली,
  • 31 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 12:43 PM IST

ठंड और कोहरे ने एक बार फिर दस्तक दे दी है. एक तरफ जहां ठंड और शीतलहर से लोग परेशान हो रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ घने कोहरे की वजह से ट्रेनों की रफ्तार थम गई है. आलम यह है कि सेमी हाई स्पीड वंदे भारत और अपने सही समय पर चलने के लिए मशहूर राजधानी एक्सप्रेस और तेजस राजधानी एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें भी कई-कई घंटे लेट चल रही हैं.

Advertisement

गौरतलब है कि दिसंबर के दूसरे हफ्ते से लेकर जनवरी के दूसरे हफ्ते तक भीषण सर्दी, शीतलहर और कोहरे के ट्रिपल अटैक से लोग त्राहिमाम कर रहे थे. लेकिन इसके बाद धीरे-धीरे ठंड और कोहरे ने अपना प्रकोप दिखाना कम कर दिया था. लोग राहत महसूस करने लगे थे, लेकिन पिछले दो-तीन दिनों से ठंड और कोहरे ने एक बार फिर कोहराम मचाना शुरू कर दिया है.

Photo: ITG

घने कोहरे के चलते दिल्ली-हावड़ा रेल रूट के सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशनों में शामिल पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से होकर गुजरने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस, राजधानी एक्सप्रेस और तेजस राजधानी एक्सप्रेस सहित दर्जनों ट्रेनें कई-कई घंटे की देर से चल रही हैं. आज शनिवार को यहां कई ट्रेन लेट हैं.

Photo: ITG

ये ट्रेनें देरी से चल रही:

  • 22345 पटना-गोमती नगर वंदे भारत एक्सप्रेस 1 घंटे लेट
  • 12310 नई दिल्ली-राजेंद्र नगर तेजस राजधानी एक्सप्रेस 9 घंटे लेट
  • 12314 नई दिल्ली-सियालदह राजधानी एक्सप्रेस 11 घंटे लेट
  • 12306 नई दिल्ली-हावड़ा राजधानी 11:30 घंटे लेट
  • 12260 बीकानेर-सियालदह दुरंतो एक्सप्रेस 6 घंटे लेट
  • 13005 हावड़ा-अमृतसर मेल 3:30 घंटे लेट
  • 12382 नई दिल्ली-हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस ढाई घंटे लेट
  • 13394 नई दिल्ली-राजेंद्र नगर संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस 6 घंटे लेट
  • 20802 नई दिल्ली-इस्लामपुर मगध एक्सप्रेस 4 घंटे लेट
  • 12333 हावड़ा-प्रयागराज विभूति एक्सप्रेस 2 घंटे लेट
  • 12988 अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस 5 घंटे लेट
  • 19483 अहमदाबाद-सहरसा बरौनी एक्सप्रेस 2 घंटे लेट
  • 22362 नई दिल्ली-राजेंद्र नगर अमृत भारत एक्सप्रेस 7 घंटे लेट
  • 15657 दिल्ली-कामाख्या ब्रह्मपुत्र मेल 4:30 घंटे लेट
  • 12802 आनंद विहार-पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस 6:30 घंटे लेट
  • 13252 आनंद विहार-पटना एक्सप्रेस ढाई घंटे लेट
  • 12371 दून एक्सप्रेस 3 घंटे लेट
  • 12791 सिकंदराबाद-दानापुर एक्सप्रेस 5 घंटे लेट
---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement