रायबरेली में स्वामी प्रसाद मौर्य को जड़ा थप्पड़, समर्थकों ने आरोपी युवकों को जमकर पीटा, वीडियो वायरल

रायबरेली में स्वामी प्रसाद मौर्य के ऊपर हमला करने की कोशिश हुई. एक युवक ने माला पहनाने के दौरान मौर्य को पीछे से थप्पड़ जड़ दिया. इस बीच भीड़ ने आरोपी युवकों को दबोच लिया और जमकर उनकी पिटाई कर दी.

Advertisement
स्वामी प्रसाद मौर्य पर हमले की कोशिश (Photo: Screengrab) स्वामी प्रसाद मौर्य पर हमले की कोशिश (Photo: Screengrab)

आशीष श्रीवास्तव

  • रायबरेली ,
  • 06 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 3:51 PM IST

यूपी के रायबरेली में स्वामी प्रसाद मौर्य के ऊपर हमला करने की कोशिश हुई. एक युवक ने माला पहनाने के दौरान मौर्य को पीछे से थप्पड़ जड़ दिया. इस बीच भीड़ ने आरोपी युवकों को दबोच लिया और जमकर उनकी पिटाई कर दी. मौके पर मौजूद पुलिस ने किसी तरह आरोपियों को भीड़ के चंगुल से छुड़ाया. फिलहाल, इस घटना से इलाके का माहौल गरमा गया है.  

Advertisement

दरअसल, RSSP के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य बुधवार को रायबरेली के गोल चौराहे पर पहुंचे थे. यहां समर्थक फूल-माला पहनाकर उनका स्वागत कर रहे थे. तभी एक युवक ने माला पहनाने के दौरान मौर्य को थप्पड़ मार दिया. इस घटना से स्वामी प्रसाद मौर्य के समर्थक भड़क उठे और उन्होंने आरोपी युवकों को पीटना शुरू कर दिया. लात-घूंसों और डंडों की पिटाई से आरोपी घायल हो गए. पुलिसवाले उन्हें बचाकर मौके से ले गए.  

वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे रायबरेली में स्वागत के दौरान दो युवकों ने मौर्य पर हमला किया. माला पहनाने के दौरान पीछे से आए युवकों ने स्वामी प्रसाद मौर्य के सिर पर तमाचा मार दिया. इसके बाद मौर्य के समर्थकों ने हमलावर को जमकर पीटा. इस दौरान मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया था. 

Advertisement

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, हमलावर करणी सेना से जुड़े बताए जा रहे हैं. हालांकि, इसको लेकर संगठन से कोई बयान नहीं आया है. मौर्य समर्थकों की पिटाई से हमलावर युवकों को गंभीर चोटें आई हैं. पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया है. गौरतलब है कि स्वामी प्रसाद मौर्य अपने बयानों के चलते अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. उनपर पहले भी इस तरह का अटैक हो चुका है. 

मामले में बोलते हुए मौर्य ने प्रदेश सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा- ये सरकारी गुंडे हैं, करणी सेना के लोग हैं. मैं लखनऊ से फतेहपुर जाते समय रायबरेली में रुका था. तभी मिलएरिया थाना क्षेत्र के सारस चौराहे में यह घटना हो गई.  

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement