दिल्ली-एनसीआर में तेज हवाएं, भारी बारिश और ओलावृष्टि कई लोगों की मौत का कारण बन गईं. आंधी-बारिश के इस कहर के बीच यूपी सरकार अलर्ट हो गई है. खुद सीएम योगी आदित्यनाथ ने मोर्चा संभाल लिया है. उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि आंधी-बारिश, ओलावृष्टि, वज्रपात के दृष्टिगत संबंधित जिलों के अधिकारी पूरी तत्परता से राहत कार्य संचालित करें.
सीएम योगी ने निर्देश दिया कि अधिकारी क्षेत्र का भ्रमण कर सर्वे करें तथा राहत कार्य पर नज़र रखें. आपदा से जनहानि और पशुहानि होने की स्थिति में प्रभावितों को तत्काल राहत राशि का वितरण करें.
उन्होंने कहा है कि हादसे में घायल हुए लोगों का समुचित उपचार कराया जाए. सर्वे कराकर फसल नुकसान का आकलन करते हुए आख्या शासन को भेजें, ताकि इस संबंध में अग्रेत्तर कार्यवाही की जा सके. साथ ही जल जमाव की स्थिति होने पर प्राथमिकता पर जल निकासी की व्यवस्था कराई जाए.
सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि जनहानि होने पर 24 घंटे में पीड़ित परिवार को मुआवजा दिया जाए. यदि फसल नष्ट होती है तो मौके पर जाकर मुआयना किया जाए और नुकसान का आकलन किया जाए.
इससे पहले सीएम योगी ने जनपद बस्ती और गोरखपुर में आकाशीय बिजली गिरने से हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया. उन्होंने दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं. सीएम ने दिवगंतों के परिजनों को अनुमन्य राहत राशि तत्काल वितरित किए जाने के साथ ही आपदा में घायल लोगों के समुचित उपचार हेतु निर्देश भी दिए.
यूपी में चार की मौत
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में बदले मौसम के बीच गूरवार को गोरखपुर, महराजगंज, संतकबीरनगर, बस्ती, सिद्धार्थनगर, श्रावस्ती में गरज चमक के साथ बौछारें पड़ीं. गोरखपुर में बारिश और तेज रफ्तार हवा के साथ ओले भी गिरे. बारिश के बीच गिरी बिजली की चपेट में आने से गोरखपुर-बस्ती मंडल में चार लोगों की मौत हो गई और 7 अन्य झुलस गए.
दिल्ली-एनसीआर पर मौसम की मार
दिल्ली के जाफरपुर कलां इलाके में तेज हवाओं के बीच एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां एक कमरे पर भारी नीम का पेड़ गिर गया, जिससे कमरा ढह गया. कमरे में मौजूद एक महिला और तीन मासूम बच्चों की मलबे में दबकर मौत हो गई. इस हादसे में एक अन्य व्यक्ति घायल हुआ है, जिसका इलाज जारी है.
बता दें कि दिल्ली-NCR में शुक्रवार सुबह तेज हवाओं, भारी बारिश और ओलावृष्टि ने जनजीवन को प्रभावित कर दिया. मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली के लिए रेड अलर्ट जारी किया है और अगले कुछ घंटों में 70-80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी, गरज-चमक और बारिश की चेतावनी दी है.
आशीष श्रीवास्तव