संभल: कांवड़ यात्रा के बीच फिर चर्चा में CO अनुज चौधरी, जानिए वजह, फोटो वायरल

Sambhal Kanwar Yatra: अनुज चौधरी पूर्व में रेसलर रहे हैं. खेल कोटे से ही उनकी पुलिस में नौकरी लगी है. संभल हिंसा के दौरान उपद्रवियों पर सख्त एक्शन लेने और अपने बयानों के चलते सीओ अनुज चौधरी ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं. 

Advertisement
संभल में दिखी CO अनुज चौधरी के नाम की कांवड़ (Photo-ITG) संभल में दिखी CO अनुज चौधरी के नाम की कांवड़ (Photo-ITG)

अभिनव माथुर

  • संभल ,
  • 22 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 5:56 PM IST

कांवड़ यात्रा के दौरान अलग-अलग रंग दिखाई दे रहे हैं. इस क्रम में यूपी के संभल जिले से अनोखी तस्वीर सामने आई. यहां कुछ युवक सीओ अनुज चौधरी के नाम की कांवड़ उठाए नजर आए. दरअसल, कांवड़ियों का एक जत्था बृजघाट गंगा से 71 लीटर जल वाली कांवड़ लेकर संभल पहुंच रहा है, जिसमें एक तरफ भगवान शिव का तो दूसरी तरफ सीओ का पोस्टर लगा है.   

Advertisement

ये कांवड़िये भगवान शिव के जयकारों के साथ सीओ अनुज चौधरी की जय के नारे भी लगा रहे हैं. इनकी कांवड़ यात्रा में डीजे भी बज रहा है. कांवड़िये डीजे की धुन पर नाचते-गाते और झूमते दिखाई दिए. 

यह भी पढ़ें: UP: संभल के CO अनुज चौधरी का तबादला, 'होली साल में एक बार, जुमा 52 बार' वाले बयान की हुई थी खूब चर्चा

आपको बता दें कि अनुज चौधरी पूर्व में रेसलर रहे हैं. खेल कोटे से ही उनकी पुलिस में नौकरी लगी है. संभल हिंसा के दौरान उपद्रवियों पर सख्त एक्शन लेने और अपने बयानों के चलते सीओ अनुज चौधरी ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं. 

कांवड़ियों की मदद करते सीओ अनुज चौधरी

जिस वक्त किष्किंधा रथयात्रा निकाली गई, उस दौरान वो हाथ में गदा लेकर आगे-आगे चल रहे थे. होली और रमजान पर उनके तीखे बयान भी खूब चर्चा में रहे. हालांकि, बाद में विवाद बढ़ने पर उनका ट्रांसफर हो गया था. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: ' ईद की सेवई खिलाना चाहते हैं तो गुजिया भी खानी पड़ेगी...' पीस कमेटी की बैठक में बोले संभल सीओ अनुज चौधरी

अब सावन के मौके पर संभल के लाडम सराय इलाके के निवासी कुछ युवक गढ़मुक्तेश्वर से 70 किलोमीटर की पैदल यात्रा करके 71 लीटर जल की कांवड़ लेकर यहां पहुंचे हैं. उनकी कांवड़ में गंगा जल वाले भारी-भरकम बर्तनों पर एक तरफ भगवान शिव की तस्वीर लगी है तो दूसरी तरफ सीओ अनुज चौधरी की दबंग स्टाइल वाला पोस्टर लगा है. 

यह भी पढ़ें: होली-जुमे की नमाज पर क्यों मचा है घमासान? अनुज चौधरी का इसमें कितना योगदान? 

ये कांवड़िये बम-बम भोले, हर-हर महादेव और सीओ अनुज चौधरी की जय के जयकारे लगाते हुए संभल जिले की सीमा पर पहुंच चुके हैं. इन युवा कांवड़ियों का कहना है कि सीओ अनुज चौधरी के सम्मान में वो कांवड़ लेकर आए हैं. वे अनुज चौधरी के फैन हैं. कांवड़िये वीरेंद्र ने कहा- हम लोग सीओ सर के बड़े वाले फैन हैं और हमारी इच्छा है कि अनुज चौधरी हमसे मिलें. 

इससे पहले सीओ अपने साथियों संग कांवड़ियों की सेवा करते दिखे थे. कुछ पुलिसवालों ने उनपर फूल बरसाए तो कुछ ने उन्हें फल और अन्य खाद्य सामग्री प्रदान की. फिलहाल, यूपी पुलिस कांवड़ियों की मदद में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है. खुद सीएम योगी ने भी बीते दिनों कांवड़ियों पर हेलिकॉप्टर से पुष्प वर्षा की थी. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement